Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियोफोन मानसून हंगामा ऑफर: नया फोन खरीदने के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरुरत

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 25 Jul 2018 06:25 PM (IST)

    जियो मानसून हंगामा ऑफर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को किन डॉक्यूमेंट्स की जरुरत होगी इसकी जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैँ

    जियोफोन मानसून हंगामा ऑफर: नया फोन खरीदने के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरुरत

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। रिलायंस जियो ने हाल ही में मानसून हंगामा ऑफर की शुरुआत की है। इसके तहत यूजर्स पुराना फीचर फोन देकर नया जियोफोन मात्र 501 रुपये में खरीदा सकते हैं। आपका पुराना फीचर चालू हालत में होना अनिवार्य है। इस ऑफर की शुरुआत 21 जुलाई से हो चुकी है। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को किन डॉक्यूमेंट्स की जरुरत होगी इसकी जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैँ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियोफोन लेने के लिए चाहिए होंगे ये डॉक्यूमेंट्स:

    • सबसे पहले आपको अपना पुराना फीचर फोन लेकर अपने नजदीकी जियो रिटेल स्टोर पर जाना होगा। आपका पुराना फीचर चालू हालत में होना अनिवार्य है। साथ ही उसका चार्जर भी देना होगा।
    • ग्राहक को अपना आधार कार्ड नंबर जियो रिटेल स्टोर को उपलब्ध कराना होगाय़ ऐसे करने से आपको नया जियोफोन मिल जाएगा।
    • इसके अलावा अगर आप अपना मौजूदा नंबर जियो में पोर्ट कराना चाहते हैं तो आपको पोर्टिंग कोड ले जाना होगा।

    मानसून हंगामा एक्सचेंज ऑफर डिटेल्स:

    • मानसून हंगामा एक्सचेंज ऑफर के तहत जियोफोन को 501 रुपये में खरीदा जा सकता है।
    • यह कीमत 100 फीसद रिफंडेबल सिक्योरिटी के तौर पर ली जा रही है जिसे 3 वर्ष बाद वापस कर दिया जाएगा। ऐसे में यह फोन बिल्कुल फ्री हो जाता है।
    • 501 रुपये की कीमत में जियोफोन को खरीदने के लिए यूजर्स को अपना 2जी/3जी/4जी (नॉन-VoLTE) फोन को रिटेल स्टोर पर एक्सचेंज करना होगा।
    • पुराने फोन और उसके चार्जर का चालू हालत में होना अनिवार्य है।
    • नया जियोफोन लेते समय पुराने फोन को रिटेलर को देना अनिवार्य होगा।

    जियो सिम:

    • यूजर्स को जियोफोन के साथ नई सिम भी दी जाएगी।
    • अगर यूजर्स अपने मौजूदा नंबर को रखना चाहते हैं तो वो मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) के जरिए ऐसा कर सकते हैं। MNP प्रोसेस पूरा होने के बाद यूजर्स मानसून हंगामा एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

    मानसून हंगामा ऑफर की विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

    https://www.jagran.com/technology/tech-news-jiophone-monsoon-hungama-exchange-offer-starts-today-18218555.html

    यह भी पढ़ें:

    गूगल फ्यूचर क्लासरूम की भारत में हुई शुरुआत, स्मार्ट तरीकों से होती है पढ़ाई

    सैमसंग ने मोबाइल फोन बेचने में मारी बाजी, शाओमी को हटाकर फिर से बनी नंबर वन

    BSNL Wings सेवा आज से शुरू, बिना सिम और नेटवर्क के भी कर सकेंगे कॉल