Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio Phone 2 की पहली फ्लैश सेल 16 अगस्त 12PM बजे, व्हाट्सएप आने में लगेगा समय

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Wed, 15 Aug 2018 10:34 AM (IST)

    जियो फोन 2 का इंतजार 16 अगस्त को होगा खत्म, 12 बजे शुरू होगी फ्लैश सेल, सीमित स्टॉक होगा उपलब्ध, पढ़ें पूरी डिटेल्स ...और पढ़ें

    Hero Image
    Jio Phone 2 की पहली फ्लैश सेल 16 अगस्त 12PM बजे, व्हाट्सएप आने में लगेगा समय

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। जियो फोन सेकंड जनरेशन यानि की जियो फोन 2 फ्लैश सेल के जरिए 16 अगस्त को बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। सेल जियो डॉट कॉम पर 12PM बजे से शुरू होगी। जियो फोन 2 डिजाइन के मामले में जियो फोन से काफी अलग है। लेकिन जब इंटरनल हार्डवेयर की बात आती है तो यह लगभग समान ही है। जियो फोन 2 की कीमत 2999 रुपये है। यह जियो फोन से लगभग दोगुनी कीमत है। यह देखना दिलचस्प होगा की यूजर्स जियो फोन 2 को कैसी प्रतिक्रिया देते हैं। इसी के साथ इस बार कंपनी जियो फोन के लिए कोई इंट्रोडक्टरी ऑफर लेकर नहीं आई है। अगर यूजर जियो फोन 2 लेना चाहता है तो उसे 2999 रुपये की कुल राशि देनी होगी। इसी के साथ कंपनी ने बताया है की व्हाट्सएप 15 अगस्त से नहीं बल्कि थोड़े समय बाद जियो फोन्स में उपलब्ध होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियो फोन 2 की पहली फ्लैश सेल 16 अगस्त को

    रिलायंस की AGM मीटिंग में कंपनी ने बताया था की जियो फोन 2 15 अगस्त के बाद उपलब्ध होगा। आज यानि 14 अगस्त को बताया है की 16 अगस्त को जियो डॉट कॉम पर फ्लैश सेल के जरिए यूजर्स 12PM बजे जियो फोन 2 खरीद पाएंगे। फ्लैश सेल का मतलब है की प्रोडक्ट की उपलब्धता सीमित होगी।

    जियो फोन 2 टैरिफ प्लान्स
    जियो फोन 2 भी जियो फोन के समान टैरिफ प्लान्स के लिए वैध होगा। फिलहाल, जियो फोन के लिए- 49 रुपये, 99 रुपये और 153 रुपये के तीन प्लान्स उपलब्ध हैं। 49 रुपये के प्लान में 1GB 4G डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 50 एसएमएस मिलते हैं। इस पैक की वैलिडिटी 28 दिनों की है। 99 रुपये के प्लान में 0.5GB डाटा प्रति दिन, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 300 एसएमएस मिलते हैं। इस पैक की वैलिडिटी भी 28 दिनों की है। आखिर में, 153 रुपये के रिचार्ज में 1.5GB डाटा प्रति दिन, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 100 एसएमएस प्रति दिन मिलते हैं। इस पैक की वैलिडिटी भी 28 दिनों की है। इसी के साथ आपको बता दें, जियो फोन 2 पर मॉनसून हंगामा ऑफर वैध नहीं है। यह ऑफर सिर्फ जियो फोन तक ही सीमित है।

    जियो फोन्स को मिला फेसबुक, यूट्यूब और गूगल मैप्स, व्हाट्सएप में होगी देरी : 15 अगस्त से जियो फोन और जियो फोन 2 यूजर्स KaiOS एप स्टोर से फेसबुक, यूट्यूब और गूगल मैप्स फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। जियो फोन के 25 मिलियन से अधिक यूजर्स के लिए यह निराश करने वाली खबर है की व्हाट्सएप उपलब्ध होने में अभी थोड़ा समय लगेगा। कंपनी ने अभी तक यह नहीं बताया है की किस तारिख को व्हाट्सएप उपलब्ध हो पाएगा।

    यह भी पढ़ें:

    BSNL के इस प्लान से मिलेगी एयरटेल और वोडाफोन को चुनौती, मिल रहा है अनलिमिटेड डाटा

    Jio GigaFiber को चुनौती देने के लिए BSNL ने उतारा ब्रॉडबैंड प्लान, बढ़ाई इंटरनेट स्पीड

    Xiaomi Pocophone F1 इन तीन वेरिएंट्स में होगा लॉन्च, देखें अनबॉक्सिंग वीडियो