Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियो और सोडेक्सो ने की साझेदारी, जानिए ग्राहकों को इससे क्या होगा फायदा

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Tue, 17 Apr 2018 07:16 AM (IST)

    JIO ने मिलाया इस कंपनी से हाथ, किराने की दुकान से समान खरीदने से लेकर होटल के बिल भरने तक के ये काम हो जाएंगे आसान

    जियो और सोडेक्सो ने की साझेदारी, जानिए ग्राहकों को इससे क्या होगा फायदा

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। रिलायंस जियो और सोडेक्सो ने साझेदारी कर ली है। इस साझेदारी के तहत जियो और सोडेक्सो मिलकर भारत में एक समृद्ध डिजिटल एक सिस्टम बनाने का प्रयास करेंगे। आपको नहीं पता हो तो बता दें, सोडेक्सो संस्थानों में कृयरत कर्मचारियों को Meal Pass उपलब्ध करवाने वाली सबसे अग्रणी कंपनी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होगा साझेदारी से?

    जियोमनी अब सोडेक्सो मील कार्ड के साथ जुड़ गया है। बता दें, जियोमनी जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड का वॉलेट है। इनके मिलने से सोडेक्सो कार्ड धारक डिजिटल ट्रांजैक्शन/पे भी कर पाएंगे। इनके जुड़ने से सोडेक्सो एक्सेप्ट करने वाले मर्चेंट्स जैसे की किराने की दुकानें, रेस्तरां और कैफे आदि अब डिजिटल पेमेंट भी स्वीकार कर पाएंगे।

    सोडेक्सो धारकों को क्या होगा फायदा?

    सोडेक्सो Meal Pass धारक Passes को जियोमनी एप से जोड़ सकते हैं। इससे कहीं भी, कभी भी भुगतान किया जा सकेगा। जियोमनी इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को भी अतिरिक्त डिजिटल लेनदेन का विकल्प मिलेगा। अब उपभोक्ताओं को सोडेक्सो कार्ड अपने पास रखने की जरुरत नहीं पड़ेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि सोडेक्सो मील कार्ड बैलेंस को जियोमनी एप में जोड़ा जा सकता है।

    इस बाबत जियो मनी के बिजनेस हेड मुखर्जी ने कहा की- ''हर भारतीय को डिजिटल टेक्नोलॉजी का लाभ मिल सके, इसलिए यह साझेदारी की गई है। इस साझेदारी से जियोमनी और सोडेक्सो दोनों के उपयोगकर्ताओं के लिए डिजिटल लेनदेन का नया विकल्प खुलेगा। दोनों ब्रैंड आने वाले समय में डिजिटल ईको सिस्टम में अपनी उपस्तिथि का विस्तार करेंगे।''

    सोडेक्सो के सीईओ स्टेफेन मिशेलिन ने कहा की- ''सोडेक्सो मील कार्ड का नए तरीकों से और बेहतर उपयोग किया जा सके इसके लिए हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं। हमारा प्रयास 30 लाख दैनिक उपयोगकर्ताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करना है।''

    यह भी पढ़ें:

    आईफोन X, सैमसंग गैलेक्सी S9 और गूगल पिक्सल 2 में कौन ज्यादा बेहतर, जानिए

    गूगल मैप के लिए नहीं होगी इंटरनेट की जरूरत, इस तरह करें ऑफलाइन डाउनलोड

    व्हॉट्सएप को गलती से कर दिया है Uninstall, इन तरीकों से करें पुराने चैट को रिस्टोर 

    comedy show banner
    comedy show banner