Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio ने लॉन्च किया FanCode सब्सक्रिप्शन प्लान, लंबी वैलिडिटी के साथ मिलेंगे ये लाभ

    Updated: Fri, 17 May 2024 06:45 PM (IST)

    रिलायंस जियो ने स्पोर्ट्स के दीवानों के लिए कॉम्पलिमेंट्री फैनकोड सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है। इसमें स्पोर्ट्स से जुड़े इवेंट्स के बारे में इन डेप्थ एनालिसिस और रियल टाइम अपडेट मिलता है। फैनकोड के पास 2024 और 2025 सीजन के लिए भारत में फॉर्मूला 1 के एक्सक्लूसिव ब्रॉडकास्ट अधिकार हैं। यूजर्स स्मार्ट टीवी मोबाइल फोन और टैबलेट पर फैनकोड पर देख सकते हैं।

    Hero Image
    jio ने फैनकोड सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने स्पोर्ट्स के दीवानों के लिए कॉम्पलिमेंट्री फैनकोड सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया है। यह सब्सक्रिप्शन JioAirFiber, JioFiber और Jio Mobility प्रीपेड यूजर्स के लिए चुनिंदा प्लान पर उपलब्ध है। फैनकोड एक प्रीमियम स्पोर्ट्स ओटीटी ऐप, जियो यूजर्स के लिए बेहतरीन स्पोर्ट्स लाइव स्ट्रीमिंग अनुभव देता है, जिसमें फैनकोड की स्पेशल फॉर्मूला 1 (एफ1) स्ट्रीमिंग कंटेंट तक पहुंच भी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैनकोड एक स्पोर्ट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है जो लाइव ब्रॉडकास्ट और अलग-अलग स्पोर्ट्स की हाइलाइट दिखाता है। यहां इंडियन क्रिकेट की इन-डेप्थ कवरेज मिलती है।

    FanCode subscription की कीमत

    JioAirFiber और JioFiber कस्टमर्स को इसके लिए 1199 रुपये देने होंगे। और उससे अधिक की प्लान की सदस्यता उन्हें कॉम्पलिमेंट्री फैनकोड एक्सेस का अधिकार देगी। Jio मोबिलिटी प्रीपेड यूजर्स मौजूदा 398 रुपये, 1198 रुपये, 4498 रुपये और 3333 रुपये के वार्षिक प्लान के लिए देने होंगे।

    ये भी पढ़ें- Inverter Boosting Tips: इन्वर्टर का करते हैं इस्तेमाल तो छोटी सी लापरवाही पड़ेगी महंगी, तुरंत बंद करें ये काम

    प्लान की खास बातें

    प्रीमियम फैनकोड कंटेंट: इसमें फैनकोड एक्सक्लूसिव स्पोर्ट कंटेंट का जियो टीवी और जियो टीवी ऐप के जरिये आनंद मिलता है।

    एफ1 एक्सेस: फैनकोड के पास 2024 और 2025 सीजन के लिए भारत में फॉर्मूला 1 के एक्सक्लूसिव ब्रॉडकास्ट अधिकार हैं। यूजर्स स्मार्ट टीवी, मोबाइल फोन और टैबलेट पर फैनकोड पर देख सकते हैं।

    Extensive Coverage: यहां स्पोर्ट्स से जुड़े इवेंट्स के बारे में इन डेप्थ एनालिसिस और रियल टाइम अपडेट मिलता है। एक्सेस मैच हाइलाइट्स, डिटेल्स आँकड़े और फैंटेसी स्पोर्ट्स इनसाइट मिलती हैं।

    ब्रेकिंग न्यूज: यहां इंडियन क्रिकेट से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज मिलती है।

    नया एनुअल प्रीपेड प्लान: जियो ने 3,333 रुपये में एनुअल प्रीपेड प्लान भी लॉन्च किया है। इसमें 2.5 जीबी डेटा मिलता है। यह प्लान भी कॉम्पलिमेंट्री फैनकोड सब्सक्रिप्शन में शामिल है।

    ये भी पढ़ें- आज है World Telecommunication and Information Society Day, जानिए क्यों है खास और क्या है इस बार की थीम