Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Inverter Boosting Tips: इन्वर्टर का करते हैं इस्तेमाल तो छोटी सी लापरवाही पड़ेगी महंगी, तुरंत बंद करें ये काम

    Updated: Fri, 17 May 2024 05:00 PM (IST)

    इन्वर्टर को सही से इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको वायरिंग का खास ख्याल रखना चाहिए। क्योंकि ज्यादातर बार इन्वर्टर में कमी होने का कारण गलत तरीके से वायरिंग ही होता है। गलत तारों के गठजोड़ से शॉर्ट सर्किट होने की संभावना बढ़ जाती है। अगर आपको लगे कि वायरिंग में कोई दिक्कत आ रही है तो उसे चेक करवा लेना चाहिए।

    Hero Image
    इन्वर्टर का करते हैं इस्तेमाल तो न करें ये गलतियां

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। गर्मियों के सीजन में इन्वर्टर का जमकर इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप भी सीजन में इन्वर्टर का उपयोग कर रहे हैं तो कुछ गलतियां भारी पड़ सकती हैं। भले ही यह बहुत काम का उपकरण है लेकिन, कुछ लापरवाही भारी पड़ सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां कुछ ऐसी मिस्टेक बताने वाले हैं, जो भूलकर भी नहीं करनी चाहिए। अक्सर आपने सुना होगा कि इन्वर्टर ब्लास्ट हो गया या फिर उसकी वजह से कोई घटना हो गई। अगर इनसे बचना चाहते हैं तो आपको कुछ खास बातों का ख्याल रखना चाहिए।

    वायरिंग की वजह से आती है परेशानी

    इन्वर्टर को सही से इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको वायरिंग का खास ख्याल रखना चाहिए। क्योंकि ज्यादातर बार इन्वर्टर में कमी होने का कारण गलत तरीके से वायरिंग ही होता है। गलत तारों के गठजोड़ से शॉर्ट सर्किट होने की संभावना बढ़ जाती है। अगर आपको लगे कि वायरिंग में कोई दिक्कत आ रही है तो उसे चेक करवा लेना चाहिए।

    वॉटर रीफिलिंग

    इन्वर्टर ब्लास्ट होने जैसी घटनाएं वॉटर रीफिलिंग के कारण भी हो सकती हैं। इन्वर्टर में से अगर पानी खत्म हो जाता है तो इस स्थिति में भी खतरा पैदा हो सकता है। इसलिए आपको ध्यान रखना चाहिए कि कहीं उसमें से पानी तो नहीं सूख रहा है। इन्वर्टर में पानी खत्म होने की स्थिति में परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ता है।

    वेन्टिलेशन

    जहां आपने इन्वर्टर रखा हुआ है वहां अगर वेन्टिलेशन की स्थिति सही नहीं है तो आपके लिए यह खतरे की स्थिति हो सकती है। इन्वर्टर को हमेशा ऐसी जगह रखना चाहिए। जहां वेन्टिलेशन की वजह से कोई दिक्कत न आए। अगर वेन्टिलेशन की स्थिति सही नहीं रहती है तो इन्वर्टर ब्लास्ट हो सकता है।

    पानी बचाकर रखना जरूरी

    इन्वर्टर को पानी से बचाना बहुत जरूरी है। अगर कहीं ऐसी जगह इन्वर्टर रखा हुआ है जहां सीलन आती हो तो फॉरन उसे वहां से हटा देना चाहिए। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो इसमें खराबी आने का चांसेस बढ़ जाते हैं।

    ये भी पढ़ें- 100W फास्ट चार्जिंग और 5,200mAh की बैटरी के साथ जल्द आएगी Honor की ये सीरीज, कंपनी ने बताई लॉन्च की डेट