3000 रुपये में आएगा Jio का 5G स्मार्टफोन, जल्द होगी लॉन्चिंग, जानिए पूरी डिटेल
Jio 4G स्मार्टफोन को भारत में इस साल दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा। Jio 4G स्मार्टफोन की कीमत करीब 4000 रुपये होगी। कंपनी ने अगले दो साल में करीब 200 मिलियन से ज्यादा 4G स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग का लक्ष्य तय किया है।
नई दिल्ली, टेक डेस्क. Reliance Jio की तरफ से जल्द भारत में एंड्राइड पावर्ड 4G और 5G स्मार्टफोन को अफोर्डेबल प्राइस प्वाइंट में पेश किया जाएगा। हालांकि Jio 5G फोन से सबसे पहले Jio 4G स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। Jio के 5G स्मार्टफोन को लो-कॉस्ट प्राइस पर उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी Jio 5G फोन को भारत में 5000 रुपये से कम में पेश कर सकती है। कंपनी फोन की सेल बढ़ने के बाद Jio 5G स्मार्टफोन को 2,500 से 3000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध करा सकती है। बता दें कि मौजूदा वक्त में भारत में 5G स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 25,000 रुपये है।
Jio 5G फोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा। इस बारे में Jio की तरफ से फिलहाल कोई जानकारी नही दी गई है। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि Jio के 5G फोन को अगले साल यानि 2021 तक लॉन्च किया जा सकता है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Jio एंड्राइड बेस्ड 4G स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की तैयारी की जा रही है। Jio 4G स्मार्टफोन को भारत में इस साल दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा। Jio 4G स्मार्टफोन की कीमत करीब 4000 रुपये होगी। कंपनी ने अगले दो साल में करीब 200 मिलियन से ज्यादा 4G स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग का लक्ष्य तय किया है।
Jio ने एंड्राइड बेस्ड 4G स्मार्टफोन को लॉन्च करने के लिए Google के साथ साझेदारी की है, जिससे कम कीमत में भारतीयों को 4G और 5G फोन उपलब्ध कराया जा सके। फोन को नए एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि Google की तरफ से jio प्लेटफॉर्म में बीते जुलाई माह में 33,737 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया गया है। Jio अपने खुद के 5G नेटवर्क इक्विमेंट पर काम कर रही है। Jio की तरफ से डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम से जल्द भारत में 5G स्पेक्ट्रम नीलामी की मांग की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।