Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio Plan: 400 रुपये से कम में मिल रही है 3 महीने की वैलिडिटी, जियो का ये प्लान देता है अनलिमिटेड फायदे

    Jio ने एक ऐसा प्लान पेश किया है जिसमें आपको 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें आपको 6GB डाटा 1000 SMS और कई सारे फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ आपको अन्य लाभ भी दिए जाएंगे। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। (जागरण फोटो)

    By Ankita PandeyEdited By: Ankita PandeyUpdated: Thu, 09 Mar 2023 06:30 PM (IST)
    Hero Image
    Jio 395 Prepaid Plan from My Jio App with 84 Days Validity Free Data and Calling

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Jio भारत के टॉप टेलीकॉम ब्रांड में है और यह देश के अन्य टेलीकॉम कंपनी की तुलना में थोड़े सस्ते डाटा प्लान पेश करने के लिए भी जाना जाता है। भले ही पिछले कुछ सालों में कंपनी के मंथली रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ गई है। यानी कि एक महीने या 28 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान के लिए कम से कम 200 रुपये खर्च करना पड़ता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मगर खुशी की बात ये है कि Jio किफायती प्लान दे रहा है, जिसकी कीमत केवल 395 रुपये है। ये प्लान केवल My Jio ऐप पर उपलब्ध है। ये प्लान इस स्थिति में काम आता है, जब आपको डाटा की ज्यादा जरूरत ना हो या आपके पास वाई-फाई की सुविधा हो।

    Jio 395 रिचार्ज प्लान

    Jio का 395 प्रीपेड रिचार्ज प्लान विशेष रूप से My Jio ऐप पर उपलब्ध है। 400 रुपये से कम में आने वाला, यह Jio रिचार्ज प्लान यूजर्स को कंपनी से कुल 6GB हाई स्पीड डाटा के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग देता है। 395 रुपये के इस प्लान के साथ आपको 84 दिनों की वैलिडिटी और 1000 SMS भी मिलेंगे। बता दें कि डाटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps हो जाएगी।

    मिलेंगे ये भी फायदे

    इस 395 रुपये के Jio प्लान के साथ आपको डाटा, कॉलिंग और SMS के अलावा अन्य लाभ भी मिलते हैं, जैसे कि Jio Tv, Jio Cinema का एक्सेस और Jio क्लाउड और Jio सुरक्षा जैसे ऐप मिलते हैं। ये प्लान के रिचार्ज के साथ आते हैं। हैं। अगर आपके पास 5G स्मार्टफोन है और अगर आपके क्षेत्र में Jio 5G सेवाएं शुरू हो गई हैं, तो आप इस प्लान के साथ 5G स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा का लुत्फ उठा सकेंगे।

    इसके लिए Jio वेलकम ऑफर के तहत Jio मुफ्त असीमित 5G नेटवर्क एक्सेस भी दे रहा है, यूजर्स चुनिंदा शहरों में 1Gbps तक की डाउनलोड स्पीड के साथ हाई-स्पीड 5G डाटा का आनंद लेना जारी रख सकते हैं।