Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जापान ने बनाया सबसे फास्ट इंटरनेट स्पीड का रिकॉर्ड, सेकंड में डाउनलोड हो जाएगी नेटफ्लिक्स की सभी मूवीज

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 09:26 AM (IST)

    जापान ने 1.02 पेटाबाइट प्रति सेकंड की गति के साथ दुनिया का सबसे तेज़ इंटरनेट स्पीड नेटवर्क बनाकर रिकॉर्ड बनाया है। इस तकनीक से डेटा शेयरिंग क्लाउड कंप्यूटिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग में क्रांति आएगी। उपयोगकर्ता एक साथ लाखों 8K वीडियो स्ट्रीम कर सकते हैं। शोधकर्ताओं ने मौजूदा फाइबर ऑप्टिक केबल का उपयोग करके यह गति प्राप्त की है।

    Hero Image
    जापान ने हासिल की 10 लाख जीबी पर सेकंड की इंटरनेट स्पीड (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जापान ने दुनिया का सबसे तेज इंटरनेट स्पीड नेटवर्क तैयार कर रिकॉर्ड बनाया है। जापान की लेटेस्ट इंटरनेट नेटवर्क की स्पीड 1.02 पेटाबाइट पर सेकंड है। यह करीब 10 लाख जीबी पर सेकेंड के बराबर है। जापान की यह इंटरनेट स्पीड इतनी फास्ट है कि आप कुछ ही सेकंड्स में फिल्म नहीं बल्कि पूरी लाइब्रेरी डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जापान ने इस नेटवर्क को मौजूदा फाइबर ऑप्टिक टेक्नोलॉजी पर आधारित है। माना जा रहा है कि यह लोगों के डेटा शेयरिंग, क्लाउड कंप्यूटिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल को पूरी तरह से बदल देगा।

    जापान की यह इस लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की मदद से यूजर्स एक साथ 1 करोड़ से ज्यादा 8K वीडियो स्ट्रीम कर सकते हैं। बिजनेस टूडे ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि यह इंटरनेट दुनिया का सबसे फास्ट स्पीड है। जापान के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (NICT) के रिसर्चर्स ने टेस्टिंग के दौरान 1.02 पेटाबाइट्स पर सेकंड की स्पीड प्राप्त की है। उन्होंने पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

    जापान ने कैसे किया यह कमाल?

    यह इंटरनेट स्पीड लैब में किसी ट्रिक से प्राप्त नहीं की गई है। NICT ने मौजूदा स्टैंडर्ड साइज फाइबर ऑप्टिक केबल की मदद से डेटा ट्रांसमिट कर इस स्पीड को प्राप्त किया है। इस नेटवर्क में जापान के रिसर्चर्स ने 4 कोर और 50 से ज्यादा लाइट वेवलेंथ का इस्तेमाल किया है। सबसे दिलचस्प बात है कि 51.7 किलोमीटर की दूरी पर भी यह स्पीड बरकरार रही है, उम्मीद है जल्द यह टेक्नोलॉजी मार्केट में देखने को मिल सकती है।

    इस स्पीड से क्या होगा फायदा?

    इस इंटरनेट स्पीड से एआई प्रोसेसिंग में लगने वाला समय काफी घट जाएगा। इसके साथ ही क्लाउड कंप्यूटिंग, जेनेरेटिव एआई, ऑटोनोमस व्हीकल और रियल टाइम ट्रांसलेशन टूल्स की प्रोसेसिंग टाइम पहले से काफी घट जाएगा। रिपोर्ट की माने तो पूरा नेटफ्लिक्स की लाइब्रेरी को कुछ सेकेंड में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही विकिपीडिया में मौजूद कंटेंट का 10 हजार बार बैकअप सिर्फ सेकेंड में लिया जा सकता है।

    आम लोगों को कब तक मिलेगी ये स्पीड?

    फिलहाल इस स्पीड को आम लोगों के लिए लॉन्च नहीं किया जाएगा। इसमें अभी लंबा वक्त लगेगा। टेराबाइट स्पीड वाले इंटरनेट को सबसे पहले सरकार, डेटा सेंटर ऑपरेटर और टेलीकॉम कंपनियों के लिए लाया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- Wi-Fi राउटर में ये बदलाव बढ़ा देंगे इंटरनेट स्पीड, मिनटों में डाउनलोड होंगी बड़ी-बड़ी फाइल्स और Movies!

    comedy show banner