Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Wi-Fi राउटर में ये बदलाव बढ़ा देंगे इंटरनेट स्पीड, मिनटों में डाउनलोड होंगी बड़ी-बड़ी फाइल्स और Movies!

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 02:15 PM (IST)

    आजकल इंटरनेट हमारी ज़िन्दगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है और वाई-फाई शहरों में आम है। यदि आप अपने वाई-फाई की धीमी गति से परेशान हैं तो कुछ उपायों से आप इसे ठीक कर सकते हैं। सबसे पहले अपने वाई-फाई को रीस्टार्ट करें। दूसरा वाई-फाई को कमरे के सेंटर में रखें ताकि सिग्नल ब्लॉक न हों।

    Hero Image
    वाई-फाई की स्लो स्पीड से हैं परेशान? ये टिप्स करेंगे मदद

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेट आज हम सभी की जरूरत बन चुका है। आज शहरों में लगभग सभी के घरों में वाई-फाई लगे हुए हैं। कई बार हम लोग वाई-फाई में कुछ दिक्कत के चलते स्लो इंटरनेट का सामना करते हैं। अगर आप भी अपने घर में स्लो इंटरनेट स्पीड से परेशान हैं तो हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपने घर के इंटरनेट स्पीड को फिक्स कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्लो वाई-फाई कैसे ठीक करें?

    रिस्टार्ट : अगर आप वाई-फाई की स्लो इंटरनेट से परेशान हैं तो सबसे पहले आपको अपने वाई-फाई को रिस्टार्ट करना चाहिए। इसके लिए वाई-फाई को पावर ऑफ करें और करीब 10 से 15 सेकेंड का इंतजार करें। इसके बाद वाई-फाई की पावर सप्लाई शुरू कर दें।

    कई बार जब वाई-फाई लगातार चलता हैं तो इसके कारण इसकी फंक्शनिंग में कुछ दिक्कत आ जाती है। रिस्टार्ट करके इसे फिक्स किया जा सकता है।

    लोकेशन : हम सभी अपने घर में वाई-फाई को किसी कोने में इंस्टॉल करते हैं। कुछ लोग को वाई-फाई को ठक देते हैं ताकि इसमें धूल न बैठ जाए या फिर यह आसानी से नजर न आए। किसी कोने या ठके हुए रहने की वजह से वाई-फाई के सिग्नल पूरी तरह से नहीं मिलते हैं। इस वजह से भी इंटरनेट स्लो रह सकता है। ऐसे में आपको अपना वाई-फाई ऐसी जगह इंस्टॉल करना चाहिए, जो कमरे के सेंटर या फिर ऐसी दीवार में इंस्टॉल होना चाहिए, जो इसके सिग्नल ब्लॉक न करें।

    अगर आपके राउटर में मल्टीपल एंटीना हैं तो हमारा सुझाव रहेगा कि इन्हें ऐस फिक्स करें, जिससे आपको बेहतर सिग्नल मिले। इन एंटीना को वर्टिकल या हॉरिजनटल रखने की बजाय थोड़ा झुका कर रखना बेस्ट तरीका है।

    अपडेट: जैसे आप मोबाइल और कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम को अप टू डेट रखते हैं। वैसे ही वाई-फाई की इंटरनेट स्पीड, स्टेबिलिटी, परफॉर्मेंस और सिक्योरिटी को बेहतर करने के लिए इसके फर्मवेयर अपडेट करना जरूरी है।

    कई वाई-फाई राउटर में फर्मवेयर ऑटोमैटिक अपडेट हो जाते हैं। लेकिन, कुछ में यह मैन्युअल तरीके से करना होता है। ऐसे में आप अपने राउटर के यूजर मैन्युअल में पढ़कर इसे अपडेट कर सकते हैं।

    बैंडविर्थ हॉगिंग ऐप्स: कई बार वाई-फाई राउटर के बजाय सॉफ्यवेयर की वजह स्पीड की दिक्कत आती है। कुछ ऐप्स या वेबसाइट ऐसी होती हैं तो ज्यादा बैंडविर्थ यूज करती हैं। इनमें सिकिंग ऐप्स जैसे- OneDrive, Dropbox, और Google Drive शामिल हैं।

    ऐसे में आपको अपने डिवाइस के सॉफ्टवेयर को हमेशा अप-टू-डेट रखना चाहिए, जिससे वे कम बैंडविर्थ ले और आपको अच्छी स्पीड मिले।

    यह भी पढ़ें- गांवों और छोटे शहरों में मिलेगा सस्ता Wi-Fi, TRAI का फैसला - नहीं चलेगी ब्रॉडबैंड कंपनियों की मनमानी