Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण न्‍यू मीडिया ने लॉन्च किया नया गुजराती जागरण ऐप, यूजर्स को मिलेगा अपनी भाषा में बेहतर अनुभव

    Updated: Wed, 20 Nov 2024 01:58 PM (IST)

    जागरण प्रकाशन लिमिटेड की डिजिटल विंग जागरण न्यू मीडिया ने नए गुजराती जागरण ऐप को लॉन्च किया है। ये एक फ्री ऐप है जिसे iOS और एंड्रॉयड दोनों ही प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप के जरिए यूजर्स को एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ स्मूद इंटरफेस मिलेगा। साथ ही न्यूज लाइफस्टाइल बिजनेस अपडेट और एंटरटेनमेंट समेत बाकी खबरें रियल टाइम पर मिलेगी।

    Hero Image
    जागरण न्‍यू मीडिया का नया गुजराती जागरण ऐप हुआ लॉन्च।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जागरण प्रकाशन लिमिटेड की डिजिटल विंग जागरण न्यू मीडिया ने जागरण परिवार के नए हिस्से के तौर पर गुजराती जागरण ऐप (Gujarati Jagran App) की घोषणा की है। नया ऐप फ्री है और इसे गुजराती भाषा में रियल-टाइम खबरें और जानकारी देने के लिए डिजाइन किया गया है। ताकि यूजर्स तक उनके पसंदीदा माध्यमों और उनकी सबसे अच्छी समझ वाली भाषाओं में पहुंचा जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, तमिल समेत कई भाषाओं में सफलतापूर्वक प्लेटफॉर्म लॉन्च करने के बाद, गुजराती जागरण ऐप अब एक खास कम्युनिटी के लिए तैयार किए गए कंटेंट और फीचर्स के साथ यूजर एक्सपीरिएंस को रीडिफाइन करने के लिए तैयार है। साल 2022 में लॉन्च किया गया गुजराती जागरण डॉट कॉम पहले से ही महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय यूजर्स और भारत में गुजराती भाषी आबादी के बीच एक पसंदीदा जगह है। नए ऐप जरिए इसका उद्देश्य कम्युनिटी के कनेक्शन को गहरा करना, विश्वसनीय लोकल खबरें, एंटरटेनमेंट, बिजनेस अपडेट और बाकी जरूरी खबरें पेश करना है। ये सब कुछ सिर्फ एक क्लिक में यूजर्स को ऐप के जरिए मिलेगा।

    जागरण न्यू मीडिया के एडिटर-इन-चीफ राजेश उपाध्याय ने कहा, 'गुजराती जागरण ऐप का लॉन्च हमारी जारी भारतीय भाषा विस्तार रणनीति में एक रोमांचक क्षण है। एक क्लिक पर तेज, विश्वसनीय और व्यापक अपडेट देने के लिए टेक्नोलॉजी का फायदा उठाना हमारा मुख्य उद्देश्य रहा है। हमारा मिशन एक सहज, आकर्षक और भरोसेमंद न्यूज एक्सपीरिएंस क्रिएट करना है और नया गुजराती जागरण ऐप पेश करना उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह लॉन्च स्थानीय और वैश्विक स्तर पर गुजराती भाषी समुदाय के साथ हमारे संबंधों को और मजबूत करेगा, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि वे सूचित रहें और अपनी जड़ों से जुड़े रहें।'

    जागरण न्यू मीडिया में टेक्नोलजी एंड डिजाइन के एवीपी प्रदीप सिंह रावत ने कहा, 'हम गुजराती जागरण ऐप लॉन्च करके रोमांचित महसूस कर रहे हैं, जो अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और स्मूद और बेहतर यूजर एक्सपीरिएंस ऑफर करने के लिए मॉडर्न डिजाइन पर बेस्ड है। हमारा एक स्मूद यूआई/यूएक्स, सिटी-स्पेसिफिक पर्सनलाइजेशन और कैटेगरी के बीच सीमलेस नेविगेशन ऑफर करता है, जो इसे गुजराती समाचार, लाइफस्टाइल, ट्रेंडिंग कंटेंट और बाकी कंटेंट के लिए इसे यूजर फ्रेंडली सोर्स बनाता है। इसके अलावा ये ऐप आर्टिकल से लेकर तेजी से टैप करने लायक कहानियों तक सभी तरह के कंटेंट को एक साथ एक ही जगह पर लाता है, जो इसे इंफॉर्मेशन का एक कॉम्प्रिहेंसिव सोर्स बनाता है। अलग-अलग कैटेगरी के बीच सीमलेस नेविगेशन के साथ, यूजर्स आसानी से न्यूज, लाइफस्टाइल, ट्रेंडिंग कंटेंट और बाकी कंटेंट खोज सकते हैं। हमारा टारगेट एक रिफाइंड और यूजर फ्रेंडली प्लेटफॉर्म क्रिएट करना है जो न केवल हमारे टेक-सेवी ऑडियंस की अपेक्षाओं को पूरा करता है बल्कि उन्हें इंफॉर्म और इंगेज रखता है।

    गुजराती जागरण ऐप के साथ, यूजर्स गुजराती कम्युनिटी के तेज लाइफस्टाइल के मुताबिक न्यूज कंजप्शन एक्सपीरिएंस की उम्मीद कर सकते हैं। ये ऐप iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म पर फ्री में डाउनलोड के लिए मौजूद है और ये ऐप एक यूजर फ्रेंडली इंटरफेस ऑफर करता है जो कंटेंट और टेक्नोलॉजी को स्मूद तरीके से ब्लेंड करके फास्ट और ज्यादा इंगेजिंग एक्सपीरिएंस ऑफर करता है। चाहे लेटेस्ट हेडलाइंस हों, इन-डेप्थ आर्टिकल्स हों, वेब स्टोरीज या रीयल-टाइम अपडेट हों, ये ऐप सुनिश्चित करता है कि यूजर्स हमेशा इंफॉर्म्ड रहें और गुजरात की धड़कन से जुड़े रहें।

    ऐप का स्मूद डिजाइन नेविगेशन को आसान बनाता है, जिससे यूजर्स अलग-अलग तरह के कंटेंट और कैटेगरी के बीच तेज़ी से स्विच कर सकते हैं। साथ ही ऐप को डार्क या लाइट मोड में एक्सेस कर सकते हैं और इंटरैक्टिव मल्टीमीडिया कंटेंट को कंज्यूम कर सकते हैं।

    जागरण न्यू मीडिया अपने रीडर्स को वैल्यूबल और रिलेवेंट कंटेंट ऑफर करने के लिए टेक्नोलॉजी का फायदा उठाता है। यह नया ऐप एक ज्यादा इंक्लूसिव डिजिटल इकोसिस्टम बनाने की दिशा में एक कदम आगे है, जहां न्यूज सभी के लिए एक्सेसिबल है, चाहे लैंग्वेज कोई भी हो।

    ऐप को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.gujaratijagran.com/redirect.html

    वेबसाइट विजिट करें: https://www.gujaratijagran.com/

    जागरण न्‍यू मीडिया के बारे में

    जागरण न्यू मीडिया की पहुंच 97.5 मिलियन से अधिक यूजर्स (*Comscore MMX Multi-Platform; March 2024) तक है और इसने भारत में शीर्ष समाचार और सूचना प्रकाशकों के बीच अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। कंपनी मल्टीमीडिया सामग्री प्रकाशित करती है, जिसमें एक दिन में 7,000 से अधिक स्‍टोरीज और 40 वीडियो शामिल होते हैं।