आज आ रहा itel का अफोर्डेबल स्मार्टफोन, 6000 हजार रुपये से भी कम में होगी एंट्री
itel Zeno 10 अमेजन पर बिक्री के लिए अवेलेबल होगा। फोन को 5000 mAh बैटरी के साथ लाया जा रहा है। इसमें 8MP AI कैमरा मिलेगा। इसकी कीमत 6000 रुपये से भी कम रहेगी। फोन दो कलर ऑप्शन में कंपनी लेकर आ रही है। फोन के साथ फ्री में बैक कवर भी मिलेगा। आईटेल के फोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी जाएगी।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। itel आज 9 जनवरी को भारत में अफोर्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। फोन की अवेलेबिलिटी ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन के जरिये कन्फर्म हो चुकी है। अमेजन पर अपकमिंग फोन के मेन स्पेसिफिकेशन की डिटेल भी कंपनी ने रिवील कर दी है।
इस फोन को मॉडर्न फीचर्स के साथ 6000 रुपये से भी कम कीमत में कंपनी लेकर आ रही है। itel Zeno 10 में क्या खूबियां मिलेंगी और इसे कब से खरीदा जा सकेगा। यहां बताने वाले हैं।
Amazon पर होगी बिक्री
आज दोपहर 12 बजे से itel Zeno 10 फोन को अमेजन से खरीद पाएंगे। इसका दाम 6000 रुपये से भी कम होगा। इसमें दो कलर फैंटम क्रिस्टल और ओपल पर्पल जैसे दो कलर ऑप्शन मिलेंगे। फोन में सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक और साइड फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी जाएगी।
AI कैमरा सेटअप
फोन में 8MP AI कैमरा सेटअप मिलेगा। सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट सेंसर दिया जाएगा। कैमरा फीचर्स के तौर पर पोर्ट्रेट मोड, HDR मोड, वाइड मोड, प्रो मोड, शॉर्ट वीडियो, स्लो मोशन और AR शॉर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
मिलेगी 64 जीबी स्टोरेज
फोन में 6.6 इंच HD+ IPS डिस्प्ले मिलेगी। नोटिफिकेशन के लिए डायनामिक बार मिलेगा। फोन को 64 जीबी इन-बिल्ट स्टोरेज के साथ लाया जा रहा है। इसमें 4 जीबी रैम और 8 जीबी फ्यूजन रैम मिलेगी। फोन में पावर के लिए 5000 mAh के बड़े बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाएगा।
चार्जिंग यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा। फोन के प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन फोन एंड्रॉइड 14 पर रन कर सकता है।
itel A80 स्पेसिफिकेशन
आईटेल ने हाल ही में itel A80 स्मार्टफोन भी लॉन्च किया है। A80 में 6.67 इंच का बड़ा पंच होल डिस्प्ले है, जो डायनामिक बार के साथ आसान यूजर इंटरफेस प्रदान करता है। HD+ IPS डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ काम करती है। यह डिवाइस 8 जीबी रैम (4GB+ 4GB) और 128GB स्टोरेज से लैस है। इसमें पावरफुल यूनीसोक T603 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।
स्मार्टफोन में रियर पैनल पर 50MP का प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के फोन में 8MP का सेंसर है। इसमें 10W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। A80 सैंडस्टोन ब्लैक, ग्लेशियर व्हाइट और वेव ब्लू कलर्स में लॉन्च हुआ है। फोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा दी गई है। यह एंड्रॉइड 14 ओएस पर चलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।