Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    9 जनवरी को लॉन्च होगा ये धमाकेदार स्मार्टफोन, 6 हजार से कम होगी कीमत, 12GB रैम का मिलेगा सपोर्ट

    Updated: Sat, 04 Jan 2025 05:55 PM (IST)

    itel ने पुष्टि की है कि कंपनी का नया Zeno सीरीज का अगला बजट स्मार्टफोन Zeno 10 भारत में 9 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 6000 रुपये से कम होगी क्योंकि टीज़र इमेज में 5**** दिखाया गया है। इस स्मार्टफोन की बिक्री अमेजन के जरिए की जाएगी। इसमें एडिशनल 8GB तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलेगा। आइए जानते हैं फोन की बाकी डिटेल।

    Hero Image
    itel Zeno 10 को भारत में 9 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। itel, पिछले कुछ दिनों से अपने नए स्मार्टफोन को टीज कर रहा था। अब कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट को कंफर्म कर दिया है। कंपनी ने जानकरी दी है कि इंडिया में itel Zeno 10 लॉन्चिंग 9 जनवरी को होगी। अपकमिंग स्मार्टफोन देश में अमेजन के जरिए बेचा जाएगा। इस फोन के काफी सारे स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी कंपनी ने दे दी है। आइए जानते हैं बाकि डिटेल।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    itel Zeno 10 इंडिया लॉन्च डिटेल

    itel Zeno 10 लॉन्च वाले दिन सेल पर जाएगा और देश में दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होगा। डिवाइस की कीमत 6,000 रुपये से कम सेगमेंट में होने की पुष्टि की गई है। itel का कहना है कि डिवाइस में HD+ रेजोल्यूशन और डायनामिक बार के साथ 6.6-इंच का IPS LCD डिस्प्ले होगा।

    itel Zeno 10 के स्पेसिफिकेशन्स

    Zeno 10 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ अकेले वेरिएंट में आएगा। यह मेमोरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करेगा जो रैम को 8GB तक बढ़ा सकती है। डिवाइस मिस्टिक वेव पैटर्न के साथ दो कलर्स में उपलब्ध होगा।

    itel Zeno 10 में एक बड़ी 5,000mAh की बैटरी होगी जो एफिशिएंट चार्जिंग के लिए USB टाइप C पोर्ट का इस्तेमाल करती है। स्मार्टफोन में 8MP AI डुअल रियर कैमरा और 5MP सेल्फी कैमरा होगा। यह पोर्ट्रेट मोड, HDR मोड, वाइड मोड, AR शॉट, स्लो मोशन और बहुत कुछ सपोर्ट करेगा।

    MySmartPrice की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये डिवाइस एंड्रॉइड 14 पर चलेगा। Gen Z ग्राहकों को अट्रैक्ट करने के लिए इसमें एक आकर्षक स्टाइलिश पैकेज भी होने की बात कही गई है।

    यह भी पढ़ें: अगर करते हैं ऑनलाइन शॉपिंग, तो जान लें नए ब्रशिंग स्कैम के बारे में, वरना बाद में पड़ेगा पछताना!