Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर करते हैं ऑनलाइन शॉपिंग, तो जान लें नए ब्रशिंग स्कैम के बारे में, वरना बाद में पड़ेगा पछताना!

    Updated: Sat, 04 Jan 2025 04:45 PM (IST)

    साइबर अपराधी लोगों को ठगने के लिए रोज नए-नए तरीके खोजते रहते हैं। खासतौर पर आजकल चूंकि सारे ट्रांजैक्शन डिजिटल तरीके से होते हैं और बड़ी-बड़ी शॉपिंग भी ऑनलाइन करते हैं। ऐसे में लोगों को फंसाना और भी आसान हो गया है। कई बार लोगों को पार्सल के नाम पर अलग-अलग तरीके से ठगा गया है। अब नए ब्रशिंग स्कैम के बारे में हम आपको यहां बताने जा रहे हैं।

    Hero Image
    आजकल एक ब्रशिंग स्कैम के जरिए प्रोडक्ट्स को फेक तरीके से पॉपुलर किया जा रहा है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। हम सभी ऑनलाइन शॉपिंग पसंद करते हैं। यह आसान और टाइम सेविंग होता है। साथ ही अक्सर ये आपको बेस्ट डील्स और डिस्काउंट पाने में मदद भी करते हैं। हालांकि, जैसे-जैसे बहुत से लोग ऑनलाइन अपनी खरीदारी करने में व्यस्त हैं, स्कैमर्स भी पर्सनल फायदे के लिए उन्हें ट्रिक करने के तरीके खोज रहे हैं। हम में से ज्यादातर लोग किसी ई-कॉमर्स साइट से कुछ खरीदना है या नहीं ये तय करने के लिए प्रोडक्ट रिव्यूज और रेटिंग्स पर भरोसा करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक स्कैमर्स अब रिव्यूज को मैनिपुलेट कर रहे हैं और प्रोडक्ट्स को फेक तरीके से पॉपुलर कर रहे हैं। ताकि फेक सेल्स जनरेट किए जा सकें। ठगी के इस नए तरीके को 'ब्रशिंग स्कैम' कहा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे होता है खेल

    ब्रशिंग स्कैम एक भ्रम फैलाने वाला ऑनलाइन प्रैक्टिस है जिसमें स्कैमर्स लोगों को नकली प्रोडक्ट भेजते हैं और फिर ऑनलाइन उनके नाम से रिव्यूज पोस्ट करते हैं। 'ब्रशिंग' शब्द चीनी ई-कॉमर्स प्रैक्टिस से ओरिजिनेट हुआ है जहां सेलर्स नकली ऑर्डर और रिव्यूज बनाकर अपने प्रोडक्ट रेटिंग्स को बढ़ाते हैं। इस स्कैम में सेलर्स ई-कॉमर्स साइट्स के रैंडम यूजर्स को अनचाही पैकेज भेजते हैं। इन पैकेज में अक्सर सस्ते, कम क्वालिटी की चीजें जैसे कॉस्टयूम ज्वेलरी, छोटे गैजेट या बीज भी होते हैं। एक बार पैकेज डिलीवर हो जाने के बाद, स्कैमर्स अमेजन और AliExpress जैसे प्लेटफॉर्म पर प्रोडक्ट की विजिबिलिटी और नकली लोकप्रियता बढ़ाने के लिए प्रोडक्ट पेज पर रिसीवर के नाम का इस्तेमाल करके 5 स्टार रिव्यूज लिखते हैं।

    क्या कहती है रिपोर्ट?

    McAfee रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्कैम का उद्देश्य बिक्री के आंकड़ों में हेरफेर करना और ई-कॉमर्स साइट्स पर प्रोडक्ट्स के लिए क्वालिटी और डिमांड का भ्रम पैदा करना है। वैलिड ग्राहकों के लिए, यह प्रैक्टिस भ्रामक है, जिससे वे रियल कस्टमर फीडबैक के बजाय नकली रिव्यूज के आधार पर खरीदारी करते हैं। लेकिन अगर यूजर्स को मुफ्त प्रोडक्ट मिल रहे हैं, तो यह वास्तव में कितना हानिकारक हो सकता है? दरअसल इस स्कैम के जरिए स्कैमर्स आपके सेंसिटिव डेटा का फायदा उठा रहे हैं और अगर आप सावधानी नहीं बरतते हैं तो आपके पैसे भी चुरा सकते हैं।

    ये भी हैं जोखिम

    जैसा कि हमने समझा स्कैमर्स अनजान ई-कॉमर्स यूजर्स के नाम और पते का इस्तेमाल करके, अनचाही पार्सल भेजकर प्रोडक्ट्स को पॉपुलर कर रहे हैं। साथ ही वे डेटा ब्रीच या पर्सनल डेटा की अवैध खरीदारी के जरिए ये जानकारी पाने में भी सक्षम हैं। ऐसा पैकेज पाना ये संकेत दे सकता है कि आपकी पर्सनल जानकारी से छेड़छाड़ की गई है, जिससे पहचान की चोरी और दूसरे प्राइवेसी वायलेशन जैसे महत्वपूर्ण जोखिम पैदा होते हैं।

    आइडेंटिटी थेफ्ट और मीसलिडिंग रिव्यूज के अलावा, एबीसी एक्शन न्यूज की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि कई अनचाही पैकेज में अब क्यूआर कोड शामिल हैं जो रिसीवर से उन्हें स्कैन करने का आग्रह करते हैं। स्कैमर्स अट्रैक्टिव मैसेज का इस्तेमाल करते हैं। जैसे- 'रिव्यू लिखने और $500 का गिफ्ट कार्ड जीतने के लिए इस क्यूआर कोड को स्कैन करें।' इन क्यूआर कोड को स्कैन करने से मैलिशियस वेबसाइटों पर पहुंचा जा सकता है जो सेंसिटिव जानकारी चुराने या आपके डिवाइस पर मैलवेयर इंस्टॉल करने के लिए डिज़ाइन की गई होती हैं। चोरी किए गए पर्सनल डेटा का इस्तेमाल तब फाइनेंशियल फ्रॉड या फ़िशिंग अटैक्स के लिए किया जा सकता है।

    इन बातों का रखें ध्यान

    • किसी भी रैंडम QR कोड को स्कैन न करें।
    • अपने ई-कॉमर्स अकाउंट को टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन जैसे मेथड से सेफ रखें।
    • अगर आपको ऐसा कोई पैकेज मिले तो ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को रिपोर्ट करें।

    यह भी पढ़ें: जासूसी के आरोप में घिरा Apple, मामला सेटल करने के लिए पैसे देने को तैयार, कंपनी पर खड़े हुए सवाल!