Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मात्र 1499 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च हुई itel Super Guru सीरीज, मिलेगा UPI पेमेंट फीचर

    By Subhash GariyaEdited By: Subhash Gariya
    Updated: Thu, 22 Jun 2023 05:51 PM (IST)

    itel ने भारत में तीन नए फीचर फोन itel Super Guru 200 Super Guru 400 और Super Guru 600 को लॉन्च किया है। तीनों फोन डुअल सिम कार्ड सपोर्ट के साथ आते हैं। इसके साथ ही इस सीरीज के फोन में कंपनी प्रीलोडेड यूपीआई पेमेंट का सपोर्ट दे रही है। आइटेल की सुपर गुरु सीरीज के फोन 1499 रुपये के शुरुआती कीमत में पेश किए गए हैं।

    Hero Image
    itel Super Guru series launched in india with UPI payment feature. (Photo- itel))

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। किफायती फोन बनाने वाली कंपनी itel ने भारत में तीन नए फीचर फोन लॉन्च किए हैं। कंपनी के तीनों फोन - Super Guru 200, Super Guru 400, और Super Guru 600 के नाम से पेश किए गए हैं। आइटेल के लेटेस्ट Super Guru सीरीज के तीनों फीचर फोन की सबसे खास बात है कि ये यूपीआई पेमेंट सपोर्ट के साथ आते हैं। यानी इन फोन से यूजर्स यूपीआई से रुपये भेजने और प्राप्त करने के साथ साथ क्यूआर कोड स्कैन भी सकते हैं। यहां हम आपको इन तीनों फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    itel Super Guru सीरीज की कीमत

    itel Super Guru सीरीज के तीन फोन - Super Guru 200, Super Guru 400, और Super Guru 600 के नाम से पेश किए गये हैं। इस सीरीज का सबसे अफोर्डेबल फोन Super Guru 200 है जो 1499 रुपये की कीमत लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही Super Guru 400, और Super Guru 600 को कंपनी ने क्रमश: 1,699 रुपये और 1,899 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है।

    Super Guru 200 स्पेसिफिकेशन्स

    Super Guru 200 फोन में 1.8 इंच का डिसप्ले दिया गया है। इस फीचर फोन में 1.3 MP का रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 1200mAh की बैटरी दी गई है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह 21 दिनों की स्टेंडबाई बैटरी बैकअप ऑफर करता है। इसमें SC6531EProcessor चिपसेट मिलता है, जिसकी स्पीड 208 MHz पर क्लॉक की गई है। आइटेल के इस फोन में डुअल सिम का सपोर्ट दिया गया है। फोन में रिकॉर्डिंग के साथ वायरलेस एफएम और 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है।

    Super Guru 400 स्पेसिफिकेशन्स

    Super Guru 400 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 2.4 इंच का डिसप्ले मिलता है। इस मॉडल में भी 1.3MP का कैमरा और 1200mAh की बैटरी का सपोर्ट दिया गया है। लेकिन बैटरी बैकअप को लेकर कंपनी का कहना है कि यह 14 दिन का बैकअप ऑफर करेगा। इस फोन में भी SC6531CProcessor चिपसेट दिया गया है, जिसे 312 MHz की स्पीड पर क्लॉक किया गया है। फोन में डुअल सिम सपोर्ट, ब्लूटूथ और रिकॉर्डिंग के साथ वायरलेस एफएम का सपोर्ट दिया गया है।

    Super Guru 600 स्पेसिफिकेशन्स

    इस सीरीज का सबसे प्रीमियम फोन Super Guru 600 है, जिसमें 2.8 इंच का डिसप्ले दिया है। फोन में 1.3MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 1900mAh की बैटरी दी गई है। फोन में डुअल सिम, ब्लूटूथ, वायरलेस एफएम रेडियो सपोर्ट के साथ आता है।

    आइटेल के तीनों फोन अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, तमिल, तेलुगु, बंगाली, कन्नड़, मलयालम और पंजाबी का सपोर्ट मिलता है।