Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2,099 रुपये में लॉन्च हुआ नया फोन, 3 इंच डिस्प्ले और AI असिस्टेंट से है लैस; मिलेगा कैमरा भी

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 08:00 AM (IST)

    Itel ने भारत में अपना नया फीचर फोन Super Guru 4G Max लॉन्च कर दिया है। ये फोन 3 इंच के बड़े डिस्प्ले AI असिस्टेंट और 13 भारतीय भाषाओं के सपोर्ट के साथ आता है। महज 2099 रुपये की कीमत में मिलने वाला यह फोन अब ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इसमें BSNL 4G और डुअल सिम का भी सपोर्ट है।

    Hero Image
    Itel Super Guru 4G Max फीचर फोन को लॉन्च किया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क,नई दिल्ली। Itel ने भारत में अपना नया फीचर फोन Itel Super Guru 4G Max लॉन्च किया है। ये फोन AI फीचर्स के सपोर्ट के साथ आता है, जिसमें एक AI असिस्टेंट भी शामिल है। ये हैंडसेट देश के सभी टेलिकॉम ऑपरेटर्स के साथ कंपैटिबल है, जिसमें BSNL 4G भी शामिल है। कंपनी का दावा है कि इस फोन में अपने सेगमेंट का सबसे बड़ा 3 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसमें 13 भारतीय भाषाओं और King Voice फीचर का भी सपोर्ट है। फोन के पिछले हिस्से में एक QVGA कैमरा मिलता है। आपको बता दें कि इसका स्टैंडर्ड वर्जन Super Guru 4G अप्रैल 2024 में भारत में लॉन्च किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Itel Super Guru 4G Max की भारत में कीमत और उपलब्धता

    भारत में Itel Super Guru 4G Max की कीमत 2,099 रुपये रखी गई है। ये फोन अब देशभर में ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। ये फोन काला, नीला और शैम्पेन गोल्ड कलर ऑप्शन में आता है।

    Itel Super Guru 4G Max के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

    Itel Super Guru 4G Max में इन-बिल्ट AI Assistant है जो हिंदी और इंग्लिश में वॉइस कमांड को सपोर्ट करता है। यूजर इससे कॉल कर सकते हैं, अलार्म सेट कर सकते हैं, मैसेज भेज या पढ़ सकते हैं, या फिर कैमरा ओपन कर सकते हैं। साथ ही, यूजर म्यूजिक और वीडियो प्ले करने या वॉयस कमांड से FM रेडियो ऑन करने जैसे काम भी कर सकते हैं। वो भी बिना कीपैड इस्तेमाल किए।

    फोन में 3 इंच का रेक्टेंगुलर डिस्प्ले और पीछे की तरफ QVGA कैमरा दिया गया है। इसमें 2,000mAh की बैटरी दी गई है, जो दावे के मुताबिक सिंगल चार्ज पर करीब 22 घंटे की कॉलिंग टाइम देगी। फोन डुअल-सिम सपोर्ट करता है और इसमें FM रेडियो, USB Type-C पोर्ट भी मिलता है।

    Itel Super Guru 4G Max में 2,000 कॉन्टैक्ट्स स्टोर करने की क्षमता है, वो भी आइकन के साथ। ये फोन 64GB तक एक्सपांडेबल स्टोरेज को सपोर्ट करता है। इसमें वीडियो और ऑडियो प्लेयर के साथ कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर भी है।

    Itel का कहना है कि इस फोन में एक टेक्स्ट-टू-स्पीच टूल भी दिया गया है जो हिंदी और इंग्लिश में मैसेज को पढ़कर सुना सकता है। ये फीचर फोन कुल 13 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है जिनमें हिंदी, इंग्लिश, तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, पंजाबी, मराठी, गुजराती, बंगाली, उड़िया, असमिया और उर्दू शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: Instagram टीन अकाउंट्स के लिए Meta ने पेश किए नए फीचर्स, अब मिलेंगे ये ऑप्शन्स