Instagram टीन अकाउंट्स के लिए Meta ने पेश किए नए फीचर्स, अब मिलेंगे ये ऑप्शन्स
Meta ने Instagram पर टीनएजर्स की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए नए फीचर्स लॉन्च किए हैं। अब Direct Messages में बच्चों को नए अलर्ट प्रोफाइल की जानकारी और रिपोर्टिंग ऑप्शन मिलेंगे। ये अपडेट टीनएजर्स को संदिग्ध यूजर्स से बचाने और बातचीत के दौरान सतर्क रहने के लिए डिजाइन किया गया है। जानें इन नए फीचर्स की पूरी डिटेल्स।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Meta ने बुधवार को Instagram पर टीन अकाउंट्स के लिए नए सेफ्टी फीचर्स पेश किए हैं। Menlo Park बेस्ड इस सोशल मीडिया कंपनी ने कहा कि वह टीन अकाउंट्स के प्रोटेक्शन और सेफ्टी फीचर्स को और विस्तार दे रही है। ताकि, यूजर्स को डायरेक्ट मैसेजिंग (DM) के दौरान ज्यादा सेफ्टी टूल्स मिल सकें। अब यूजर ये देख सकेंगे कि कोई व्यक्ति Instagram पर कब जुड़ा और साथ ही कुछ सेफ्टी टिप्स भी मिलेंगी जिन्हें किसी अजनबी से बात करते वक्त उन्हें ध्यान में रखना चाहिए।
टीनएजर्स की सेफ्टी के लिए Meta की नई पहल
एक न्यूजरूम पोस्ट में Meta ने बताया कि ये नए फीचर्स कंपनी के ऑनगोइंग प्रयासों का हिस्सा हैं, जिससे युवा यूजर्स को डायरेक्ट या इनडायरेक्ट नुकसान से बचाया जा सके और उन्हें उम्र के हिसाब से सुरक्षित अनुभव दिया जा सके। Meta ने ये भी बताया कि पहले से मौजूद फीचर्स जैसे सेफ्टी नोटिस, लोकेशन नोटिस और न्यूडिटी प्रोटेक्शन ने लाखों किशोरों को Instagram पर खराब अनुभवों से बचाया है।
Instagram DMs में क्या-क्या नया है?
ये दोनों नए फीचर्स Instagram के DMs में मिलते हैं। पहला फीचर तब एक्टिव होता है जब कोई टीनएजर किसी को मैसेज करने वाला होता है, तब भी जब अगर दोनों एक-दूसरे को फॉलो करते हों। उस समय यूजर को सेफ्टी टिप्स दिखाई जाएंगी। जैसे- 'सामने वाले की प्रोफाइल अच्छे से चेक करें और अगर कुछ सही नहीं लग रहा हो तो बात करने की कोई जरूरत नहीं।' साथ ही ये भी रिमाइंड कराया जाएगा कि किस तरह का कंटेंट शेयर करना ठीक है।
जब कोई टीनएजर पहली बार किसी यूजर को मैसेज भेजेगा, तो चैट इंटरफेस के टॉप पर दिखेगा कि वो अकाउंट Instagram पर किस महीने और साल में जुड़ा था। Meta का मानना है कि इससे यूजर्स को सामने वाले प्रोफ़ाइल की बैकग्राउंड समझने में मदद मिलेगी और स्कैमर को पहचानना आसान होगा।
Block और Report को किया आसान
दूसरा फीचर तब दिखेगा जब कोई टीनएजर किसी को DMs से ब्लॉक करना चाहे। अब एक नया 'Block and Report' बटन आएगा, जिससे वह एक ही क्लिक में उस अकाउंट को ब्लॉक भी कर सकता है और Meta को रिपोर्ट भी भेज सकता है। इससे अलग-अलग स्टेप्स की जरूरत नहीं होगी और टीनएजर्स को जल्दी एक्शन लेने में मदद मिलेगी।
बच्चों से जुड़े अकाउंट्स के लिए भी नए फीचर्स
Meta अब उन अडल्ट-रन अकाउंट्स के लिए भी सेफ्टी फीचर्स बढ़ा रहा है, जिनमें प्रोफाइल पिक में बच्चा होता है और जिनमें माता-पिता या मैनेजर बच्चों की फोटोज/वीडियोज पोस्ट करते हैं। ये अकाउंट्स आमतौर पर 13 साल से कम उम्र के बच्चों की ओर से चलाए जाते हैं। आपको बता दें कि मेटा अडल्ट्स को बच्चों को रिप्रेजेंट करने वाले अकाउंट्स चलाने की परमिशन देता है, बशर्ते वे अपने बायो में इसको मेंशन करें, बच्चों द्वारा स्वयं चलाए जाने वाले अकाउंट् हटा दिए जाते हैं।
Meta का कहना है कि अब ऐसे अकाउंट्स को Teen Accounts जैसी सुरक्षा मिलेगी- जैसे सबसे सख्त मैसेज सेटिंग्स, डिडन वर्ड्स फीचर ऑन रहना ताकि गलत कमेंट्स छिप जाएं। Instagram अब इन अकाउंट्स को एक नोटिफिकेशन भी दिखाएगा जिससे उन्हें पता चलेगा कि उनकी सेफ्टी सेटिंग अपडेट हो चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।