Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस सस्ते फोन का आ सकता है लिमिटेड एडिशन, मिल सकता है प्रीमियम डिजाइन

    itel जल्द ही A90 Limited Edition लॉन्च कर सकता है। लीक्स के मुताबिक ये फोन प्रीमियम डिजाइन और ज्यादा ड्यूरेबिलिटी के साथ आएगा। इसमें कंपनी का नया 3P Promise हो सकता है जिसमें डस्ट वाटर और ड्रॉप प्रोटेक्शन शामिल होगा। फोन में Itel AI असिस्टेंट Aivana और DTS साउंड सपोर्ट भी मिल सकता है। इसे दो वेरिएंट में लॉन्च होने की उम्मीद है।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Tue, 26 Aug 2025 10:30 PM (IST)
    Hero Image
    itel A90 Limited Edition को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। itel को लेकर ये चर्चा है कि कंपनी एक नया स्मार्टफोन A90 Limited Edition लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जो बजट फोन मार्केट में ज्यादा प्रीमियम लुक और बेहतर ड्यूरेबिलिटी लेकर आ सकता है। लीक्स में दावा किया गया है कि इस डिवाइस का कैमरा लेआउट हाई-एंड डिजाइन वाला होगा, जो किसी महंगे 'Max' मॉडल जैसा दिखेगा। आपको बता दें कि itel A90 को भारत में बीते मई के महीने में लॉन्च किया गया था। ये एक एंट्री लेवल फोन था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    A90 Limited Edition के बारे में ये भी कहा जा रहा है कि ये itel के '3P Promise' के साथ आएगा। इस प्रॉमिस का मतलब है डस्ट, वाटर और ड्रॉप प्रोटेक्शन। बता दें कि जहां स्टैंडर्ड A90 पहले से ही डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग के साथ आता है। वहीं, ये नया प्रॉमिस और भी ज्यादा मजबूत ड्यूरेबिलिटी का इशारा करता है।

    itel A90 के कोर फीचर्स रहेंगे बरकरार

    नए फोन में मौजूदा itel A90 की कोर फीचर्स बरकरार रहने की उम्मीद है। इसमें Itel का AI वॉयस असिस्टेंट Aivana मिलेगा, जो सवालों के जवाब देने, गैलरी से इमेज एनालाइज करने और मैथ प्रॉब्लम सॉल्व करने में सक्षम है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन DTS sound टेक्नोलॉजी के साथ आएगा, जिससे ऑडियो एक्सपीरियंस और बेहतर होगा।

    itel A90 Limited Edition के दो वेरिएंट्स- पहला 3GB RAM और 64GB स्टोरेज वाला, और दूसरा 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वाला, में आने की संभावना है। आपको बता दें कि स्टैंडर्ड itel A90 को 4GB + 64GB और 4GB + 128GB वेरिएंट्स के लिए क्रमश: 6,499 रुपये और 6,999 रुपये की कीमत में उतारा गया था। ऐसे में नए फोन की कीमत भी इसी के आसपास या थोड़ी ज्यादा हो सकती है। ज्यादा संभावना है कि फोन की कीमत 10 हजार से कम ही रखी जा सकती है।

    फिलहाल itel की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि A90 Limited Edition अगले महीने लॉन्च कर दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: 120Hz की डिस्प्ले और 108W का स्पीकर के साथ लॉन्च हुआ Blaupunkt Mini QD TV, जानें कीमत और खूबियां