कैसे इजरायल ड्रोन, AI और डेटा टेक्नोलॉजी से बदल रहा है कृषि का भविष्य, देखें वीडियो
कृषि क्षेत्र में टेक्नोलॉजी यूज करने के मामले में इजरायल पहले नंबर पर है। समाचार एंजेसी एफपीआई ने एक वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया है जिसमें एक रोबोटिक ट ...और पढ़ें

नई दिल्ली, टेक डेस्क। जलवायु परिवर्तन और बढ़ती वैश्विक आबादी ने कृषि की चुनौतियां बढ़ा दिया हैं। ऐसे में अब टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और डेटा की मदद से बढ़ती आबादी का पेट भरने की कोशिश की जा रही है। इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रोबोटिक ट्रैक्टर पेड़ों से फल तोड़ रहा है।
VIDEO: Israel enlists drones, AI and big data to farm for the future.
As climate change and global population growth pose ever greater challenges for agriculture, Israeli technology offers a wealth of inventions and advanced tools to help farmers adapt pic.twitter.com/2Rde6n33r8
— AFP News Agency (@AFP) June 29, 2023
आपने ऊपर जिस वीडियो को देखा वह इजरायल का है। इसे समाचार एजेंसी AFP ने शेयर किया है। कृषि क्षेत्र में टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करने में इजरायल काफी आगे हैं। एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी में काम करने वाली इजरायली कंपनी ब्लूमएक्स के फाउंडर और सीईओ AFP को बताते हैं कि ग्लोबल वार्मिंग और बढ़ती आबादी ने कृषि की चुनौतियां बढ़ा दी हैं।
वे कहते हैं कि कृत्रिम परागण से दुनिया की बढ़ती आबादी का पेट भरने के लिए पैदावार बढ़ाने में मदद मिल सकती है। उनकी फर्म पैदावार को बढ़ाने के लिए परागण (पॉलीनेशन) के लिए एल्गोरिदम का यूज करती है।
उनका यह भी कहना है कि हम अपनी पॉलीनेशन टेक्नोलॉजी से मौजूदा समस्याओं को हल करने की कोशिश कर रही हैं, जो भविष्य में और बदतर हो सकती हैं। उन्होंने दलील दी कि पॉलीनेशन करने वाले कीड़ों (इनसेक्ट) में कमी और बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग के चलते उन्हें ऐसा करना पड़ रहा है।
खेती संभाल रहें रोबोट और ड्रोन
आज टेक्नोलॉजी हर क्षेत्र में एंट्री कर चुकी है। आज मिट्टी की गुणवत्ता के लिए सेंसर, ड्रोन और डेटा का इस्तेमाल हो रहा है। एक बड़ी समस्या यह भी है कि लोग अब खेतों में काम नहीं करना चाहते हैं, जिसके चलते खेतों में रोबोट का इस्तेमाल बढ़ गया है।

खेतों में बुवाई से लेकर, कीटनाशक का छिड़काव, फसल काटने और उसकी प्रोसेसिंग तक में रोबोट्स का इस्तेमाल बढ़ गया है। इससे किसानों को काफी मदद मिली है।
फ्रूट पैकिंग ड्रोन
ब्लूमएक्स के प्रोटफोलियो में 8 ड्रोन का टेवेल सिस्टम है, जिसमें एआई और मशीन विजन का यूज किया गया है। यह इमेज एनालाइज करके फलों को पेड़ों से तोड़ने में सक्षम है। यह सिस्टम इतना विकसित है कि यह पैकिंग के लिए तैयार फल को ही पेड़ से अलग करता है।
इसके साथ ही खराब फल को अलग करता है। इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल इजरायल के साथ-साथ अमेरिका, इटली और चिली में 40 अलग-अलग प्रकार के सेब तोड़ने में सक्षम है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।