अश्विनी वैष्णव ने दिखाई Micron की सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी, भारत में दिसंबर 2024 से शुरू होगा प्रोडक्शन
केंद्रीय आईटी और टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने Micron की सेमीकंडक्टर चिप टेक्नोलॉजी का डेमो दिखाया। इस दौरान उन्होंने बताया कि यह भारत के सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम की तस्वीर बदल देगा। Micron दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी चिपमेकर कंपनी है जो गुजरात में अपना पहला असेंबली और टेस्ट प्लांट लगाने जा रहा है। उम्मीद है कि भारत में चिप का प्रोडक्शन दिसंबर 2024 तक शुरू हो जाएगा।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। अमेरिका की स्टोरेज चिप मेकर कंपनी Micron Technology Inc ने भारत में 825 मिलियन डॉलर निवेश करने का ऐलान किया है। वह भारत में अपनी चिप असेंबली और टेस्ट प्लांट लगाएगा। यह कंपनी का देश में लगने वाला पहला प्लांट है, जो गुजरात में लगाया जाएगा। Micron ने इस प्लांट को ऐलान करते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट में कुल 2.7 बिलियन डॉलर का निवेश होगा, जिसमें केंद्र सरकार की 50 प्रतिशत और गुजरात सरकार की 20 प्रतिशत भागीदारी रहेगी।
अश्विनी वैष्णव ने दिखाया डेमो
आईटी और टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि Micron का यह कदम भारत के सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री की तस्वीर बदल देगा। इसके साथ ही यह देश में हाई-टेक और कंस्ट्रॉक्शन क्षेत्र में हजारों नौकरियां लाएगा। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अश्विनी वैष्णव ने भारत आ रही Micron की सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी का डेमो दिखाया। बता दें कि Micron दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी सेमीकंडक्टर मैन्यफैक्चरिंग कंपनी है।
#WATCH केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जटिल, सटीक सेमी-कंडक्टर तकनीक का डेमो दिया, जिस माइक्रोन टेक्नोलॉजी को भारत में लाया जा रहा है। pic.twitter.com/n8ErF00ro8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 26, 2023
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हमें उम्मीद है कि अगले छह क्वार्टर में Micron टेक्नोलॉजी भारत में अपनी मेड-इन-इंडिया चिप की मैन्यफेक्चरिंग शुरू कर देगी। उन्होंने आगे बताया कि कंपनी का यह प्लांट रिकॉर्ड 2024 तक रिकॉर्ड समय में बनकर तैयार हो जाएगा।
जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद Micron के सीईओ संजय मेहरोत्रा ने कहा कि लोकल सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को डेवलप करने के लिए भारत जो कदम उठा रहा उन्हें देखकर हम उत्साहित हैं। भारत में अपनी नई असेंबली और टेस्ट प्लांट के साथ हम अपने ग्लोबल मैन्यूफैक्चरिंग को विस्तार देंगे। इसके साथ ही भारत और दुनियाभर के ग्राहकों को बेहतर सर्विस ऑफर करेंगे।
गुजरात में अपने प्लांट को लेकर Micron ने कहा कि इसका निर्माण कार्य 2023 तक शुरू होने की उम्मीद है। पहले चरण में 5 लाख स्क्वायर फिट रूम का निर्माण किया जाएगा। इस प्लांट के 2024 के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है। कंपनी का कहना है कि इस प्लांट से अगले कई सालों में 5000 नई प्रत्यक्ष नौकरियां और 15,000 कॉन्यूनिटी नौकरियां पैदा होंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।