क्या Apple CEO का पद छोड़ने जा रहे हैं टिम कुक? जानिए उन्होंने क्या कहा
Apple की एक बहुत बड़ी कंपनी है और टिम कुक 2011 से इस कंपनी के CEO हैं। काफी लोगों के मन में ये सवाल भी आता है कि आखिर वे कब तक इसके सीईओ बने रहेंगे। इस बीच वायर्ड को दिए एक इंटरव्यू इस दिग्गज कंपनी के सीईओ ने अपना पद को छोड़ने को लेकर बातचीत की है। आइए जानते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कहा है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple के सीईओ टिम कुक पिछले 13 सालों से मल्टी-ट्रिलियन डॉलर कंपनी के टॉप पर हैं। कई लोगों के मन में ये सवाल भी है कि वह कब तक अपनी भूमिका में बने रहने की योजना बना रहे हैं। वायर्ड के साथ एक इंटरव्यू में, कुक ने खुलासा किया है कि यह एक ऐसा सवाल है जो अब उनसे अक्सर पूछा जाता है।
'ये जगह बहुत पसंद है'
इस सवाल का जवाब देते हुए कि वह एपल के सीईओ के रूप में कब तक काम करना चाहते हैं, कुक ने कहा कि उन्हें 'ये जगह बहुत पसंद है' और 'यहां आना उनके जीवन का सौभाग्य है।'
हालांकि, एपल के सीईओ ने कोई निश्चित जवाब देने से परहेज किया। इसके बजाय, उन्होंने यह संकेत दिया कि उनके हिसाब से पद छोड़ने का सही समय कब होगा। उन्होंने कहा, 'मैं तब तक यही करता रहूंगा जब तक मेरे दिमाग में ये आवाज न आ जाए कि, 'समय आ गया है',' और फिर मैं इस बात पर ध्यान केंद्रित करूंगा कि अगला अध्याय कैसा दिखेगा।'
टिम कुक ने एपल के साथ अपने लंबे और सार्थक सफर पर विचार करते हुए स्वीकार किया कि उनके लिए कंपनी के बिना जीवन की कल्पना करना लगभग असंभव है। उन्होंने बताया कि एपल इतने लंबे समय से उनके पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन के केंद्र में रहा है कि यह उनकी पहचान का हिस्सा लगता है।
एपल के साथ लंबी यात्रा
कंपनी में दो दशक से ज्यादा काम करने के बाद, कुक ने ये स्पष्ट कर दिया कि Apple के लिए उनका जुनून पहले की तरह ही मजबूत है। 1998 में Apple में शामिल होने से एक ऐसे सफर की शुरुआत हुई जिसने उनके वयस्क जीवन के ज्यादातर हिस्से को परिभाषित किया है। इस बात को हाइलाइट करते हुए कि उनका करियर और व्यक्तिगत विकास Apple के साथ कितनी गहराई से जुड़ा हुआ है। कुक ने शेयर किया, '1998 से मेरा जीवन इस कंपनी में समाया हुआ है.'
कुक की लीडरशिप में, एपल ने एयरपॉड्स और एपल वॉच जैसे क्रांतिकारी प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया। हालांकि, एपल के सीईओ ने स्क्रीन टाइम के ज्यादा होने पर चिंता भी जाहिर की। उन्होंने कहा, 'अगर आप किसी की आँखों में देखने से ज़्यादा अपने फ़ोन को देखते हैं, तो यह एक समस्या है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।