Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jeff Bezos ने वापस लिया रिटायरमेंट का फैसला, आखिर Amazon को दोबारा क्यों पड़ी अपने फाउंडर की जरूरत

    2021 में अमेजन के फाउंडर Jeff Bezos ने रिटायरमेंट की घोषणा की थी रिटायरमेंट के बाद ये एग्जिक्यूटिव चेयरमैन के तौर पर कंपनी के लिए काम करने लगे। अब तीन साल बाद इन्होंने अपने रिटायरमेंट के फैसले को वापस लिया है। इन्होंने हाल ही में डीलबुक समिट में अमेजन के साथ अपनी डेडीकेशन और कंसिस्टेंसी का भी जिक्र किया है।

    By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Fri, 06 Dec 2024 01:34 PM (IST)
    Hero Image
    जेफ बेजोस ने क्यों लिया रिटायरमेंट से वापस आने का फैसला

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। 2021 में अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने सीईओ के पद से रिटायरमेंट ली थी। रिटायर होने के 3 साल बाद जेफ बेजोस ने फिर से कंपनी में वापस आने का फैसला किया है। उस वक्त इन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इनिशिएटिव्स को ज्यादा वक्त देने लिए रिटायरमेंट का फैसला लिया था। बुधवार को डीलबुक समिट में बोलते हुए टेक अरबपति ने 30 साल पहले शुरू हुई कंपनी के प्रति अपने डेडीकेशन और कंसिस्टेंसी का भी जिक्र किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौजूदा समय में जैफ बेजोस अमेजन में एग्जिक्यूटिव चेयरमैन हैं। जेफ बेजोस के रिटायरमेंट से लौटने के क्या मायने हैं। आइए जानते हैं।

    AI विजन पर बेजोस का फोकस

    डीलबुक समिट में जेफ बेजोस ने कहा कि, इन दिनों वह ज्यादातर वक्त अमेजन के AI इनिशिएटिव्स को पावरफुल और यूजर फ्रेंडली बनाने में बिता रहे हैं। उन्हें अपने AI विजन पर काम करने का खूब समय मिल रहा है। बेजोस की अमेजन में वापसी ऐसे वक्त में हुई है, जब कंपनी एआई के क्षेत्र में अपने कदम मजबूत करने की कोशिश कर रही है।

    रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान में कंपनी 1000 से अधिक एआई एप्लिकेशन्स पर काम कर रही है। अमेजन एक ऐसा मल्टीमॉडल एआई एप्लिकेशन बना रहा है, जो इमेज, वीडियो और टेक्स्ट के आधार पर काम करेगा।

    Anthropic के साथ साझेदारी

    अपने AI इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए अमेजन ने Anthropic के साथ भी साझेदारी की है। इस एआई स्टार्ट-अप में कंपनी ने 8 बिलियन डॉलर का निवेश किया है। ये दोनों मिलकर एक ऐसा पावरफुल सुपरकंप्यूटर बना रहे हैं, जो अमेजन की कंप्यूटिंग कैपिबिलिटीज को इनहान्स करेगा। साथ ही पहले से इंडस्ट्री में मौजूद गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और ओपनएआई से मुकाबला करेगा।

    बेजोस के लिए यह एक स्मार्ट कदम और व्यक्तिगत भावना दोनों है। उन्होंने कहा, ''मैं हमेशा मदद के लिए मौजूद रहूंगा और अभी भी मैं कंपनी को खूब वक्त दे रहा हूं। अमेजन एआई के क्षेत्र में लगातार काम कर रहा है। आने वाले सालों में कंपनी के पास अपना खुद का मजूबत एआई बेस्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर होगा।''

    याद दिला दें, 5 जुलाई 2021 को जेफ बेजोस ने सीईओ पद से रिटायरमेंट लेने का फैसला किया है। इस तारीख को रिटायरमेंट के लिए चुनने के पीछे भी एक खास वजह थी। दरसअल, 30 साल पहले 5 जुलाई को एक छोटे से गैराज से अमेजन की नींव पड़ी थी। 

    यह भी पढ़ें- Death Clock: कब होगी मौत AI से पता चलेगा दिन, ज्यादा जीने के लिए टिप्स भी देगा