Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC इन यूजर्स के अकाउंट कर रहा बंद... अगला नंबर कहीं आपका तो नहीं? फटाफट कर लें ये काम

    Updated: Sun, 08 Jun 2025 03:30 PM (IST)

    भारतीय रेलवे ने AI टेक्नोलॉजी का उपयोग करके 6 महीने में लगभग 2.4 करोड़ IRCTC अकाउंट बंद कर दिए हैं। यह कदम फर्जी बुकिंग रोकने के लिए उठाया गया है। रेलवे ने उन यूजर्स को ट्रैक किया जो तत्काल टिकट बुक करने के लिए बॉट और ऑटोमेटिक टूल्स का इस्तेमाल कर रहे थे जिससे आम लोगों के लिए टिकट पाना मुश्किल हो रहा था।

    Hero Image
    IRCTC इन यूजर्स के अकाउंट कर रहा बंद

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी IRCTC के जरिए ट्रेन टिकट बुक करते हैं? अगर हां, तो आपके लिए ये खबर जानना बेहद जरूरी है। दरअसल, भारतीय रेलवे ने फर्जी बुकिंग रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है और AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए पिछले 6 महीने में करीब 2.4 करोड़ अकाउंट बंद कर दिए हैं। यूजर्स की ओर से की जा रही कुछ गड़बड़ियों के चलते ये अकाउंट बंद किए गए हैं। अगर आप भी ऐसा कुछ कर रहे हैं, तो अभी रुक जाइए। पहले जानिए क्यों बंद हो रहे हैं IRCTC अकाउंट्स?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IRCTC अकाउंट्स बंद होने की वजह

    दरअसल, आजकल इंटरनेट पर ऐसे कई टूल्स आ गए हैं जो अपने आप टिकट बुक कर देते हैं। इसके चलते रेलवे ने ऐसे हजारों यूजर्स को ट्रैक किया है जो इन बॉट और ऑटोमेटिक टूल्स का इस्तेमाल करके तत्काल या प्रीमियम तत्काल टिकट बुक कर रहे थे। इसकी वजह से आम यूजर्स के लिए टिकट पाना मुश्किल हो रहा था।

    इसके बाद इन फर्जी अकाउंट्स की पहचान के लिए AI मॉनिटरिंग सिस्टम डेवलप किया गया, जो अब बिना आधार वेरिफिकेशन वाले अकाउंट्स को स्कैन कर रहा है। फिलहाल IRCTC के 13 करोड़ यूजर्स हैं जिनमें से सिर्फ 1.2 करोड़ अकाउंट ही आधार से वेरिफाइड हैं यानी बाकी यूजर्स अभी भी खतरे में हैं, उनके अकाउंट भी ब्लॉक किए जा सकते हैं। ऐसे में अगर आप नहीं चाहते कि आपका अकाउंट ब्लॉक हो जाए तो आपको जल्द से जल्द अपने IRCTC अकाउंट को आधार से वेरीफाई कर लेना चाहिए।

    आधार लिंक क्यों है जरूरी?

    दरअसल, रेलवे ने ट्रेन टिकट बुकिंग को सुरक्षित बनाने के लिए यह बड़ा कदम उठाया है। तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है। यानी जिन यूजर्स का अकाउंट आधार से लिंक है, उन्हें अब टिकट बुकिंग के लिए 10 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम मिलेगा। यानी उस समय ऑथराइज्ड एजेंट भी टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। ऐसे में आप सुरक्षित बुकिंग कर सकते हैं और आपकी सीट कंफर्म होने की संभावना भी बढ़ जाएगी।

    IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक कैसे करें?

    • इसके लिए सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर जाएं।
    • इधर से अब अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
    • अब 'My Account' वाले सेक्शन में जाएं।
    • यहां से 'Link Your Aadhaar' ऑप्शन पर क्लिक करें।
    • आधार नंबर और नाम डालें।
    • इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिलते OTP को एंटर करें।
    • एंड में ‘Update’ वाले बटन पर क्लिक करते ही वेरिफिकेशन हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें: तत्काल टिकट फ्रॉड रोकने के लिए IRCTC का बड़ा एक्शन, 2.5 करोड़ से ज्यादा अकाउंट बैन; 3 लाख PNR रडार पर