Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iQOO Z9x 5G की होने जा रही भारत में धमाकेदार एंट्री, इस दिन लॉन्च होगा स्मार्टफोन

    Updated: Mon, 06 May 2024 01:07 PM (IST)

    iQOO अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन लाने जा रहा है। कंपनी iQOO Z9x 5G को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपकमिंग फोन की लॉन्च डेट को लेकर जानकारी दी है। iQOO India CEO Nipun Marya ने अपकमिंग फोन को लेकर एक पोस्टर शेयर किया है।इस फोन को कंपनी 16 मई को लॉन्च करने जा रही है।

    Hero Image
    iQOO Z9x 5G की होने जा रही भारत में धमाकेदार एंट्री

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली।  iQOO अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नया स्मार्टफोन लाने जा रहा है। कंपनी iQOO Z9x 5G को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपकमिंग फोन की लॉन्च डेट को लेकर जानकारी दी है।

    कब लॉन्च हो रहा है iQOO Z9x 5G

    iQOO Z9x 5G का लैंडिंग पेज अमेजन पर लाइव हो चुका है। इस पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस फोन को कंपनी 16 मई को लॉन्च करने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, अभी तक iQOO Z9x 5G को लेकर दूसरी जानकारियां सामने नहीं आई हैं। iQOO India CEO Nipun Marya ने अपकमिंग फोन को लेकर एक पोस्टर शेयर किया है।

    ऑफिशियल पोस्टर हुआ रिलीज

    इस पोस्टर को कंपनी के सीईओ निपुन ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर शेयर किया है। इस पोस्टर के साथ ही नए फोन का डिजाइन सामने आ चुका है। कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन को कैप्शन दिया गया है- Fully loaded for a full day of action!

    पोस्टर में इस फोन को ग्रीन कलर ऑप्शन में देखा जा रहा है। बता दें, iQOO Z9x 5G को कंपनी चीन में लॉन्च कर चुकी है। इसी के साथ माना जा रहा है कि कंपनी भारत में भी चीन जैसे ही मॉडल को पेश कर सकती है।

    ये भी पढ़ेंः iQOO Z9 Series: 16GB रैम और 6000mAh बैटरी के साथ 3 नए फोन हुए लॉन्च, यहां जानें जरूरी डिटेल्स

    कैसे होंगे iQOO Z9x 5G के स्पेक्स

    • iQOO Z9x 5G को कंपनी तीन कॉन्फिगरेशन 4GB+128GB, 6GB+128GB और 8GB+128GB में ला सकती है।
    • iQOO का यह फोन Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट के साथ लाया जा सकता है।
    • फोन को कंपनी 6,000mAh बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया जा सकता है।
    • iQOO Z9x 5G को 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ लाया जा सकता है।