20 हजार से कम में आया तगड़े AI फीचर्स वाला 5G फोन, जानें और क्या-क्या हैं खूबियां
iQOO ने 20 हजार रुपये के बजट में iQOO Z10R स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन में क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और मीडियाटेक 7400 5G चिपसेट है। फोटोग्राफी के लिए OIS के साथ 50MP का Sony IMX882 कैमरा और 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन 29 जुलाई से अमेजन पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसकी शुरुआती कीमत 19499 रुपये है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो iQOO आपके लिए 20 हजार रुपये के बजट में एक और शानदार फोन लाया है। दरअसल, कंपनी ने Z10 सीरीज के तहत एक और नया फोन पेश किया है। इसे कंपनी ने iQOO Z10R के नाम से लॉन्च किया है। मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च हुआ यह फोन SGS लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन और क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है।
फोन में आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाला है जिसके साथ AI फीचर्स जैसे सर्किल टू सर्च, AI नोट असिस्ट, AI रिकॉर्डिंग ट्रांसक्रिप्शन, इंस्टेंट टेक्स्ट और AI स्क्रीन ट्रांसलेशन जैसे कई फीचर्स मिल जाते हैं। इस फोन को आप 29 जुलाई से अमेजन के जरिए खरीद पाएंगे। चलिए पहले इस फोन के सभी फीचर्स जानें...
iQOO Z10R के स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो iQOO के इस ऑल न्यू डिवाइस में 6.77-इंच का क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है। स्मूथ स्क्रॉल एक्सपीरियंस देने के लिए डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। जबकि डे लाइट में बेहतर विजिबिलिटी के लिए 1800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इतना ही नहीं यह फोन HDR10+ को भी सपोर्ट करता है।
फोन को पावर देने के लिए इसमें मीडियाटेक 7400 5G चिपसेट दिया गया है जिसके साथ 12GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है। फोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5,700 mAh की बैटरी मिल रही है। फोन में बाईपास चार्जिंग भी दी गई है जिससे आप गेमिंग के दौरान बैटरी को हीट होने से बचा सकते हैं।
iQOO Z10R के कैमरा स्पेक्स
फोटोग्राफी लवर्स के लिए डिवाइस में OIS के साथ 50MP का Sony IMX882 कैमरा मिल रहा है। फोन में 4K अल्ट्रा-क्लियर वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट भी मिल रहा है। इसके अलावा डिवाइस में एक 2MP का बोकेह कैमरा है। सेल्फी लवर्स के लिए डिवाइस में 32MP का 4K सेल्फी कैमरा दिया गया है।
iQOO Z10R की कीमत और कहां से खरीदें?
कीमत की बात करें तो iQOO Z10R के बेस वेरिएंट की कीमत 19,499 रुपये है जिसमें आपको 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है, जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 21,499 रुपये रखा गया है।
इसके अलावा एक टॉप वेरिएंट भी है जिसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिल रही है। टॉप वेरिएंट का प्राइस 23,499 रुपये है। फोन पर आप 2,000 रुपये तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी ले सकते हैं। डिवाइस को आप iQOO ई-स्टोर, अमेजन और चुनिंदा रिटेल पार्टनर्स से खरीद पाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।