कम कीमत में आ रहा है iQOO का एक और दमदार 5G फोन, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग समेत कई कमाल फीचर्स
आईकू जल्द ही भारत में Z10 सीरीज के तहत नया फोन Z10R लॉन्च करेगा। यह मिड-रेंज सेगमेंट में 20 हजार रुपये से कम कीमत पर आ सकता है। इसमें कर्व्ड स्क्रीन डुअल कैमरा सेटअप ऑरा लाइट्स और 4K रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED डिस्प्ले और मीडियाटेक 7400 चिपसेट हो सकता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iQOO जल्द ही भारत में अपनी Z10 सीरीज के तहत एक और नया फोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी इसे Z10R के नाम से पेश करने वाली है। रिपोर्ट्स से पता चलता है कि iQOO Z10R मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च होगा जिसकी कीमत 20 हजार रुपये से कम हो सकती है। डिवाइस में कर्व्ड स्क्रीन, डुअल कैमरा सेटअप, सिग्नेचर ऑरा लाइट्स और 4K रिकॉर्डिंग का भी सपोर्ट मिल सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी तक फोन की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
iQOO Z10R कब तक होगा लॉन्च?
कुछ रिपोर्ट्स से पता चलता है कि डिवाइस जल्द ही लॉन्च हो सकता है, लेकिन सटीक डेट का खुलासा नहीं हुआ है। अगर रिपोर्ट्स की माने तो डिवाइस इस महीने के एंड में या अगस्त की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है।
iQOO Z10R के संभावित स्पेसिफिकेशन
कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि iQOO Z10R वीवो T4R का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। अगर यह सही है तो फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.77-इंच की फुल-एचडी+ AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इतना ही नहीं फोन में पावरफुल मीडियाटेक 7400 चिपसेट मिल सकता है। डिवाइस 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज ऑफर कर सकता है।
कैमरा की बात करें तो डिवाइस में 50MP का डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। जिसके साथ सल्फी लवर्स के लिए 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा डिवाइस में 5,600mAh या 6,000mAh की बैटरी मिल सकती है जो 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग ऑफर कर सकता है। टिप्सटर का कहना है कि फोन दो कलर ब्लू और गोल्डन कलर में आ सकता है।
iQOO Z10R की संभावित कीमत
iQOO Z10R की संभावित कीमत को लेकर रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि डिवाइस की कीमत 15 हजार रुपये से 20 हजार रुपये के बीच हो सकती है।
यह भी पढ़ें- 10,000 से कम में 5 धमाकेदार 5G स्मार्टफोन: बड़ी बैटरी, तगड़ा कैमरा और दमदार परफॉर्मेंस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।