8,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हो सकता है iQOO का ये नया फोन, 90W फास्ट चार्जिंग की भी है उम्मीद
iQOO जल्द ही Z10 Turbo सीरीज़ को एक नए मॉडल Pro+ के साथ एक्सपांड कर सकता है। एक बेंचमार्क लिस्टिंग में इस फोन की चिपसेट RAM और OS डिटेल्स सामने आई हैं। फोन में 8000mAh बैटरी हो सकती है और 90W फास्ट चार्जिंग मिलने की उम्मीद है। इसमें Z10 Turbo सीरीज जैसे कई फीचर्स बनाए रखे जा सकते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iQOO जल्द ही iQOO Z10 Turbo लाइनअप को एक्सपांड कर सकता है और इस साल के अंत तक इसमें iQOO Z10 Turbo Pro+ मॉडल जोड़ सकता है। कथित डिवाइस एक पॉपुलर बेंचमार्किंग वेबसाइट पर दिखाई दिया है, जिससे इसके चिपसेट, RAM और ऑपरेटिंग सिस्टम की जानकारी मिली है। संभावित तौर पर इसमें 8,000mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है। ये मौजूदा Z10 Turbo सीरीज के कुछ फीचर्स को बनाए रख सकता है। गौरतलब है कि iQOO Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro वेरिएंट अप्रैल में चीन में लॉन्च किए गए थे। इनमें क्रमशः 7,620mAh और 7,000mAh बैटरी मिलती हैं।
iQOO Z10 Turbo Pro+ गीकबेंच लिस्टिंग
Vivo V2507A मॉडल नंबर वाला एक फोन गीकबेंच पर नजर आया है। संभव है कि ये iQOO Z10 Turbo Pro+ हो, जैसा कि Anvin (@ZionsAnvin) के एक X पोस्ट में दावा किया गया है। लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर हो सकता है, जिसके साथ 16GB RAM मिलेगी। फोन ने सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में क्रमशः 2,916 और 8,907 स्कोर किया है। संभव है कि ये फोन आउट-ऑफ-द-बॉक्स Android 15-बेस्ड OriginOS पर चले।
iQOO Z10 Turbo Pro+ बैटरी और चार्जिंग फीचर्स (संभावित)
ऊपर मेंशन किए गए X पोस्ट में ये भी कहा गया है कि iQOO Z10 Turbo Pro+ में 8,000mAh की बैटरी हो सकती है। वहीं, टिप्स्टर Whylab ने एक Weibo पोस्ट में इस दावे का समर्थन करते हुए कहा कि ये फोन 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कर सकता है। टिप्स्टर ने आगे कहा कि 8,000mAh बैटरी के साथ करीब 100W फास्ट चार्जिंग साल 2026 तक फ्लैगशिप फोन का स्टैंडर्ड कॉन्फिगरेशन बन सकता है।
बड़ी बैटरी और बेहतर चिपसेट के अलावा, iQOO Z10 Turbo Pro+ मौजूदा Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro से ज्यादा अलग नहीं हो सकता। इसमें 6.78-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले हो सकती है, जिसमें 144Hz तक रिफ्रेश रेट और 4,400 निट्स पीक ब्राइटनेस मिल सकती है। Turbo Pro मॉडल की तरह, Pro+ वर्जन में भी 50MP का Sony LYT-600 मेन रियर कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 16MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।