Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्च से पहले सामने आए iQOO Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro के स्पेसिफिकेशन्स, गेमिंग के लिए होंगे खास

    Updated: Sat, 26 Apr 2025 01:56 PM (IST)

    iQOO Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro 28 अप्रैल को चीन में लॉन्च होंगे। Z10 Turbo Pro में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट 144Hz OLED डिस्प्ले और 120W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। Z10 Turbo में Dimensity 8400 प्रोसेसर और 7620mAh बैटरी मिलेगी। दोनों में Q1 गेमिंग चिप 7K कूलिंग सिस्टम और डुअल स्टीरियो स्पीकर्स देखने को मिलेंगे। आइए जानते हैं डिटेल।

    Hero Image
    iQOO Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro के स्पेसिफिकेशन्स सामने आए।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iQOO Z10 Turbo और Z10 Turbo Pro को चीन में 28 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। फोन्स के अपेक्षित डेब्यू से पहले, कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए ऑफिशियल मार्केटिंग मटेरियल शेयर किया है, जिसमें कई मेजर स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है। iQOO Z10 Turbo Pro में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर के साथ LPDDR5X Ultra रैम और Q1 गेमिंग चिप की पुष्टि हुई है। दोनों फोन 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ OLED स्क्रीन से लैस होंगे। आइए जानते हैं डिटेल। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iQOO Z10 Turbo Pro और Z10 Turbo के स्पेसिफिकेशन्स

    iQOO ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में अपकमिंग स्मार्टफोन्स का टीजर शेयर किया है। कंपनी के मुताबिक, iQOO Z10 Turbo Pro में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर होगा, जिसे LPDDR5X Ultra रैम के साथ पेयर किया गया है। इसे ग्राफिक्स-इंटेंसिव एप्लिकेशन्स और गेम्स को हैंडल करने वाली प्रोप्राइटरी Q1 चिप द्वारा कॉम्प्लिमेंट किया जाएगा। फोन 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और 100W PD/PPS चार्जिंग स्टैंडर्ड्स के साथ कंपैटिबल है।

    कंपनी के मुताबिक, iQOO Z10 Turbo Pro में 7K आइस-सेंस VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम होगा। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ OLED स्क्रीन होने की भी बात कही गई है। iQOO का कहना है कि फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर सेटअप होगा, इसकी चौड़ाई 75.88mm होगी और वजन 206 ग्राम होगा।

    वहीं, iQOO Z10 Turbo कई स्पेसिफिकेशन्स Pro वेरिएंट के समान होंगे। इसमें 144Hz OLED स्क्रीन 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ, हीट डिसिपेशन के लिए 7K आइस-सेंस VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम, 1611B यूनिट्स के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और गेमिंग के लिए प्रोप्राइटरी Q1 चिप शामिल हैं।

    दोनों मॉडल्स के बीच प्राइमरी डिफरेंस चिपसेट का है। iQOO Z10 Turbo में MediaTek Dimensity 8400 चिपसेट होगा, जिसका AnTuTu स्कोर 19,01,976 होने का दावा किया गया है। ये Dimensity 7300 की तुलना में CPU परफॉर्मेंस में 41 पर्सेंट बेहतर परफॉर्मेंस करता है और 40 पर्सेंट कम पावर कंज्यूम करता है।

    फोन की थिकनेस 75.88mm होगी और वजन 212 ग्राम होगा। iQOO Z10 Turbo में 7,620mAh सेमी-सॉलिड स्टेट 'थर्ड जेनरेशन सिलिकॉन' बैटरी होगी। लॉन्च नजदीक आने के साथ और डिटेल्स सामने आने की उम्मीद है।

    यह भी पढ़ें: Vivo X200 FE भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, मिल सकता है 50MP सेल्फी कैमरा