Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iQOO ला रहा दो सस्ते 5G फोन, मिलेगी मैसिव 7300mAh की बैटरी और दमदार चिपसेट

    Updated: Wed, 02 Apr 2025 11:30 AM (IST)

    iQOO इस महीने दो नए फोन लॉन्च करने जा रहा है जिसमें एक डिवाइस तो 7300mAh की बड़ी बैटरी के साथ आ रहा है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ सिर्फ 33 मिनट में 0 से 50 परसेंट तक चार्ज हो जाएगा। जबकि Z10x में 6500mAh की दमदार बैटरी होगी। यही नहीं iQOO Z10 को तो भारत का सबसे पतला फोन भी बताया जा रहा है।

    Hero Image
    iQOO इस महीने दो नए फोन लॉन्च करने जा रहा है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iQOO इस महीने Z10 सीरीज के तहत दो नए फोन Z10 और Z10x लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ये दोनों डिवाइस 11 अप्रैल को भारत में लॉन्च करने जा रही है और दोनों ही स्मार्टफोन कुछ बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्केट में धूम मचाने आ रहे हैं। Z10 भारत का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें 7,300mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलने वाली है, जबकि Z10x में 6,500mAh की दमदार बैटरी होगी। इन डिवाइस का टारगेट कम कीमत में लंबी बैटरी लाइफ और फास्ट परफॉर्मेंस वाले फोन ऑफर करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी प्राइस रेंज में सबसे फास्ट स्मार्टफोन

    अमेजन पेज की लिस्टिंग से पता चलता है कि QOO Z10x मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट से लैस होगा, जो एक 4nm प्रोसेसर है जो अपने सेगमेंट में डेली यूज, गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेहतरीन परफॉर्मेंस ऑफर कर सकता है। iQOO का दावा है कि यह अपने प्राइस रेंज में सबसे फास्ट स्मार्टफोन होगा, जिसका AnTuTu स्कोर 7.2 लाख से ज्यादा बताया जा रहा है।

    वैल्यू-फॉर-मनी 5G स्मार्टफोन

    बता दें कि iQOO Z10x, iQOO Z10 इस महीने 11 अप्रैल को लॉन्च के बाद अमेजन पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा और इसकी कीमत इसके पिछले iQOO Z9x के जितनी ही होने की उम्मीद है, जिसकी कीमत पिछले साल 12,999 रुपये थी। ऑफर किए गए स्पेक्स तो देखते हुए iQOO Z10x आसानी से इस साल भी भारत में लॉन्च होने वाले सबसे अच्छे वैल्यू-फॉर-मनी 5G स्मार्टफोन में से एक हो सकता है। वहीं, दूसरी तरफ iQOO Z10 स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 चिपसेट से लैस होगा। ये वही प्रोसेसर है जो नथिंग फोन 3a सीरीज में भी देखने को मिल रहा है।

    7,300mAh की बड़ी बैटरी

    iQOO Z10 को लेकर ऐसा दावा भी किया जा रहा है कि यह अपने सेगमेंट में फ्लैगशिप-लेवल की स्पीड ऑफर कर सकता है, जिसका AnTuTu स्कोर 8.2 लाख से ज्यादा बताया जा रहा है। Z10 की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7,300mAh की बड़ी बैटरी है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। यानी फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ सिर्फ 33 मिनट में 0 से 50 परसेंट तक चार्ज हो जाएगा। कंपनी ने यह भी कंफर्म किया है कि ये बॉक्स में एक चार्जर भी ऑफर करेगा, जिसका मतलब है कि आपको चार्जर पर एक्स्ट्रा पैसे नहीं खर्च करने होंगे।

    बड़ी बैटरी पर OnePlus 13 से भी पतला

    डिजाइन के मामले में iQOO Z10 को भारत का सबसे पतला फोन भी बताया जा रहा है जिसमें 7,300mAh की बैटरी लगी है, जिसकी मोटाई सिर्फ 7.9mm है। इसका मतलब है कि फोन OnePlus 13 से भी पतला है, जिसमें 6,000mAh की छोटी बैटरी है लेकिन इसकी मोटाई 8.5mm है। यही नहीं Z10 में कंपनी क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले पेश करेगी जिसकी पीक ब्राइटनेस 5,000 निट्स होगी। कंपनी द्वारा शेयर किए गए एक टीजर से पता चलता है कि फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल-कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, लेकिन कैमरा स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आए हैं।

    20 हजार रुपये से कम होगी कीमत?

    कीमत को लेकर कहा जा रहा है कि iQOO Z10 की कीमत 20 हजार रुपये से कम हो सकती है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए लॉन्च प्राइस 21,999 रुपये हो सकती है, लेकिन बैंक ऑफर के साथ आप फोन को 19,999 रुपये में खरीद पाएंगे। जबकि Z10x की कीमत 15 हजार रुपये से कम हो सकती है।

    यह भी पढ़ें: Motorola आज पेश करेगा धाकड़ फीचर्स वाला सस्ता फोन, लॉन्च से पहले जानिए टॉप 5 फीचर्स