Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    iQOO Z10 Lite 5G स्मार्टफोन 10 हजार रुपये से कम में हुआ लॉन्च, मिलेगा 50MP कैमरा और 6000mAh की बैटरी

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 12:47 PM (IST)

    iQOO Z10 Lite 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह फोन तीन रैम ऑप्शन - 4GB 6GB और 8GB के साथ भारत में लॉन्च किया गया है। इस फोन को भारत में 9499 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। आइकू के 5जी फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी मिलती है।

    Hero Image
    iQOO Z10 Lite 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुआ

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iQOO Z10 Lite 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। आइकू का यह फोन MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट, 8 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। लेटेस्ट iQOO Z10 Lite 5G स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन दो कलर ऑप्शन में 10 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया गया है। आइकू के इस फोन में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में एआई पावर्ड कैमरा और इमेज एडिटिंग फीचर्स भी मिलते हैं। यहां हम आपको वीवो के सब ब्रांड आइकू के लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iQOO Z10 Lite 5G की कीमत

    iQOO Z10 Lite 5G स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। इन तीनों वेरिएंट की कीमत में नीचे बता रहे हैं।

    • 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये
    • 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये
    • 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये

    iQOO Z10 Lite 5G स्मार्टफोन को दो कलर साइबर ग्रीन और टाइटेनिमय ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इस फोन को अमेजन इंडिया की वेबसाइट से 25 जून से खरीदा जा सकता है। पहली सेल पर कंपनी 500 रुपये का बैंक डिस्काउंट दे रही है। यानी इस फोन को 9499 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है।

    iQOO Z10 Lite 5G की स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले : iQOO Z10 Lite 5G स्मार्टफोन में 6.74-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है।

    प्रोसेसर और मैमोरी : आइकू के बजट स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट मिलता है। यह फोन 4GB, 6GB और 8GB रैम ऑप्शन के साथ 256GB तक की स्टोरेज सपोर्ट करता है।

    सॉफ्टवेयर : iQOO Z10 Lite 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित Funtouch OS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। कंपनी का कहना है कि इस फोन को दो एंड्रॉयड अपडेट और तीन साल तक सिक्योरिटी पैच का अपडेट ऑफर करेगी।

    कैमरा : iQOO Z10 Lite 5G स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। यह Sony का AI कैमरा सेंसर है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का बुके शूटर दिया गया है। सेल्फी की बात करें तो इस फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। इसके साथ ही फोन में AI Erase, AI Photo Enhance, और AI Document मोड जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

    कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स : आइकू का बजट फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 5G, ब्लूटूथ और USB Type-C पोर्ट मिलते हैं। इसके साथ ही यह फोन IP64-रेटिंग के और SGS 5 स्टार एंटी फॉल सर्टिफिकेशन के साथ आता है। ड्यूरेबिलिटी की बात करें तो यह MIL-STD-810H-सर्टिफाइड है।

    बैटरी और चार्जिंग : iQOO Z10 Lite 5G स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन 15W चार्जिंग सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि 1600 चार्जिंग साइकिल पूरे होने पर बैटरी की कैपेसिटी 80 प्रतिशत तक बची रहती है।

    यह भी पढ़ें: Apple लाया गजब का ऑफर! ये प्रोडक्ट्स मिलेंगे सस्ते में, फ्री AirPods और Apple Pencil भी