Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Apple लाया गजब का ऑफर! ये प्रोडक्ट्स मिलेंगे सस्ते में, फ्री AirPods और Apple Pencil भी

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 12:17 PM (IST)

    एप्पल ने भारत में बैक टू स्कूल ऑफर की फिर से घोषणा की है जो 17 जून से 30 सितंबर तक चलेगा। इस ऑफर के तहत स्टूडेंट्स और टीचर्स iPad MacBook और अन्य Apple प्रोडक्ट्स पर छूट पा सकते हैं। iPad Air (2025) और iPad Pro (2024) पर विशेष डिस्काउंट मिल रहा है साथ ही MacBook Air (2025) और MacBook Pro (2024) भी सस्ते में उपलब्ध हैं।

    Hero Image
    Apple लाया गजब का ऑफर! ये प्रोडक्ट्स मिलेंगे सस्ते में

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप एक स्टूडेंट या टीचर हैं और कोई नया एप्पल प्रोडक्ट खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल एप्पल ने देश में फिर एक बार बैक टू स्कूल ऑफर की घोषणा कर दी है। इस ऑफर का लाभ आप 17 जून से 30 सितंबर तक ले सकते हैं। इस ऑफर के तहत स्टूडेंट्स और टीचर्स को iPad, MacBook, AirPods और कई अन्य Apple प्रोडक्ट्स सबसे कम दाम में मिलने वाले हैं। कीमतों में कटौती के अलावा, कंपनी कुछ प्रोडक्ट्स की खरीद पर तो फ्री AirPods और Apple Pencil भी दे रहा है। चलिए जानें किस किस प्रोडक्ट पर डिस्काउंट मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा Apple बैक टू स्कूल ऑफर

    दरअसल एप्पल 30 सितंबर तक अपने ऑनलाइन एजुकेशन स्टोर पर iPad Air, iPad Pro, MacBook Air, MacBook Pro और iMac कंप्यूटर खरीद पर डिस्काउंट और फ्री प्रोडक्ट्स दे रहा है।

    iPad Air (2025)

    सबसे पहले प्रोडक्ट की बात करें तो एप्पल भारत में iPad Air (2025) पर डिस्काउंट दे रहा है जिसके 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वाले 11-इंच वाई-फाई मॉडल की कीमत 59,900 रुपये है लेकिन बैक टू स्कूल ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ 54,900 रुपये में अपना बना सकते हैं। देखा जाए तो आईपैड सीधे 5000 रुपये के डिस्काउंट के पर मिल रहा है।

    iPad Pro (2024)

    एप्पल इस वक्त iPad Pro (2024) पर भी 10 हजार रुपये की छूट दे रहा है। इस आईपैड के वाई-फाई कनेक्टिविटी वाले 11 इंच के मॉडल की कीमत 99,900 रुपये है लेकिन अभी आप इसे सिर्फ 89,900 रुपये में खरीद सकते हैं। बता दें कि इन दोनों में से कोई भी प्रोडक्ट खरीदने पर आपको एक कॉम्पलीमेंट्री एक्सेसरी मिलेगी। यानी आप Apple Pencil Pro या AirPods 4 में से कोई भी एक चुन सकते हैं।

    MacBook Air (2025)

    MacBook Air (2025) पर भी इस ऑफर के तहत सीधे 10 हजार रुपये की छूट मिल रही है। लैपटॉप के 16GB रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट का प्राइस कीमत 99,900 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद आप इसे सिर्फ 89,900 रुपये में खरीद सकते हैं।

    MacBook Pro (2024)

    मैकबुक प्रो (2024) भी बैक टू स्कूल ऑफर के साथ सस्ते में मिल रहा है जहां M4 चिप, 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज और 14-इंच स्क्रीन वाले बेस मॉडल का प्राइस 1,69,999 रुपये है लेकिन ऑफर के बाद आप इसे सिर्फ 1,59,900 रुपये में अपना बना सकते हैं। आईपैड की तरह मैक पर भी आपको फ्री एक्सेसरी मिल रही हैं, जिसमें मैजिक माउस, टच आईडी के साथ मैजिक कीबोर्ड, मैजिक ट्रैकपैड या ANC के साथ एयरपॉड्स 4 शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: Apple फ्री में ठीक कर रहा है ये डिवाइस, फटाफट जान लें फुल डिटेल्स