Apple फ्री में ठीक कर रहा है ये डिवाइस, फटाफट जान लें फुल डिटेल्स
एप्पल Mac मिनी मॉडल्स में स्लीप मोड के बाद ऑन न होने की समस्या को ठीक करने के लिए फ्री रिपेयर प्रोग्राम शुरू किया है। यह समस्या M2 चिप वाले कुछ Mac मिनी में आ रही है जिनका उत्पादन 16 जून 2024 और 23 नवंबर 2024 के बीच हुआ है। प्रभावित डिवाइस को एप्पल सर्विस सेंटर या ऑथोराइज्ड सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से मुफ्त में ठीक किया जाएगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एप्पल अपने प्रीमियम प्रोडक्ट्स और बेहतर सर्विस के लिए दुनियाभर में मशहूर है। वैसे तो एप्पल के प्रोडक्ट्स में कम ही समस्या देखने को मिलती है लेकिन अगर कोई मेजर इश्यू सामने आता है तो कंपनी भी इसे जल्द से जल्द फिक्स करने की कोशिश में जुट जाती है। ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिल रहा है। दरअसल, पिछले कुछ वक्त से 2023 के Mac मिनी मॉडल्स में स्लीप मोड के बाद ऑन न होने की समस्या देखने को मिल रही है। एक बार सिस्टम स्लीप मोड पर जाने के बाद दोबारा ऑन नहीं हो रहा है। इसी के चलते अब कंपनी इसको फिक्स करने के लिए खास प्रोग्राम लेकर आई है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
फ्री रिपेयर प्रोग्राम लॉन्च
एप्पल का कहना है कि अगर आपका Mac mini स्लीप मोड पर जाने के बाद ऑन नहीं हो रहा है तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। इसे कंपनी बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के फिक्स करेगी। एप्पल ने इसके लिए खास फ्री रिपेयर प्रोग्राम भी लॉन्च किया है। यह मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट 2023 Mac mini के कुछ मॉडल्स में देखने को मिल रहा है जिसमें M2 चिप लगा है। इंटरनल हार्डवेयर फाल्ट की वजह से कई यूजर्स को ऐसी समस्या आ रही है।
इन Mac मिनी में दिक्कत
यह दिक्कत इन Mac मिनी में देखने को मिल रही है जिनका उत्पादन 16 जून, 2024 और 23 नवंबर, 2024 के बीच हुआ है। यानी अगर कोई डिवाइस इस मैन्युफैक्चरिंग पीरियड के अंदर आता है और ऐसी किसी समस्या का सामना कर रहा है, तो एप्पल अपने खुद के सर्विस सेंटर या Apple Authorized सर्विस प्रोवाइडर्स के जरिए से इसे फ्री में फिक्स करेगा।
कैसे पता करें कब मैन्युफैक्चर हुआ था आपका Mac मिनी?
अब बहुत से लोगों के मन में ये सवाल होगा कि आखिर हम कैसे पता करें कि एप्पल डिवाइस इन डेट्स पर मैन्युफैक्चर हुआ था या नहीं, तो आपको बता दें कि इसके लिए आपको Apple की सपोर्ट वेबसाइट पर एक डेडिकेटेड टूल का इस्तेमाल करना होगा। जहां आप अपने डिवाइस का सीरियल नंबर एंटर करके इस बात का पता लगा सकते हैं। इसके बाद एलिजिबल यूजर्स Apple रिटेल स्टोर पर अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।