iOS 26 के साथ Apple ने iPhone कैमरा ऐप को किया अपडेट, जानें क्या-क्या हुए बदलाव
Apple ने अपने नए iOS 26 के साथ iPhone के कैमरा ऐप को पूरी तरह से रिडिजाइन किया है। कंपनी ने वार्षिक WWDC इवेंट में नए डिजाइन को पेश किया जो यूजर्स को सिम्पलिफाइंग एक्सपीरियंस देगा। कैमरा ऐप में फोटो और वीडियो मोड को मुख्य स्क्रीन पर जगह मिली है। अन्य फीचर्स के लिए स्वाइप करना होगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple ने अपने लेटेस्ट iOS 26 के साथ iPhone की Camera ऐप को पूरी तरह से रिडिजाइन किया है। कंपनी ने अपने एनुअल WWDC इवेंट में नए डिजाइन को पेश किया है, जो यूजर्स को सिम्पलिफाइंग एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन किया गया है।
Apple ने iOS 19 की बजाय सीधे iOS 26 को पेश किया है। यह अपडेट सितंबर में यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा। यहां हम आपको एपल के नए कैमरा ऐप के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
iOS 26: कैमरा ऐप हुआ अपडेट
Camera app में सबसे प्रमुख बदलाव की बात करें तो इसमें कंपनी सबसे ज्यादा यूज होने वाले दो मोड - फोटो और वीडियो को मेन स्क्रीन में जगह दी है। दूसरे कैमरा फीचर्स जैसे सिनेमेटिक, पोर्टेट और स्लो-मोशन के लिए यूजर्स को दाईं या बाईं ओर स्वाइप करना पड़ेगा।
हर कैमरा मोड में यूजर्स को स्वाइप-अप करने पर एक्सपोजर, टाइमर और अपर्चर जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके साथ ही Apple ने रेजोल्यूशन और फ्रेम रेट कंट्रोल को स्क्रीन के ऊपर जगह दी है।
ये फीचर फ्लैश और नाइट मोड के साथ मिलेंगे। इन आइकन पर टैप करने पर सभी मैन्यू दिखने लगते हैं। इस नए डिजाइन के साथ कंपनी ने कैमरा ऐप को सिंपल और एडवांस करने पर फोकस दिया है।
नेविगेशन और कंट्रोल हुए बेहतर
iPhone यूजर्स फिलहाल iOS 26 developer beta में Camera App को कंट्रोल कर सकते हैं। कैमरा ऐप के फंक्शन में कोई बदलाव नहीं हुए हैं, लेकिन नेविगेशन पहले से ज्यादा फास्ट फील होता है। इसके साथ ही Apple ने Photos App को भी अपडेट किया है।
नई ऐप में यूजर्स को बॉटम में दो मेन टैब - लाइब्रेरी और कॉलेक्शन मिलते हैं। Library में यूजर्स को सभी फोटो मिलते हैं। वहीं, कलेक्शन में ग्रुप फोटो और फोल्डर दिखते हैं। इसका क्लीन लेआउट यूजर्स को शानदार नेविगेशन एक्सपीरियंस ऑफर करता है।
इसके साथ ही दिग्गज टेक कंपनी ने नया 3D Photos फीचर भी पेश किया है। यह फीचर पिक्चर में होलोग्राफिक इफेक्ट शामिल करता है। यह फीचर आईफोन फोटोग्राफी को नया आयाम ऑफर करता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि डेली यूज में यह फीचर कितने काम आता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।