Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iQOO का ये नया फोन लॉन्च, 6,000mAh बैटरी और 50MP कैमरे से है लैस; कीमत 20 हजार से कम

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 08:00 PM (IST)

    iQOO ने रूस में iQOO Z10 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसमें स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट और 6000mAh बैटरी दी गई है। ये 44W चार्जिंग 50MP डुअल रियर कैमरा और 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। फोन की कीमत रूस में लगभग 18700 रुपये से शुरू होती है। इसका डिजाइन Vivo Y400 4G जैसा है।

    Hero Image
    iQOO Z10 4G स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iQOO Z10 4G रूस में लॉन्च हो गया है, जिसमें स्नैपड्रैगन चिपसेट है। ये स्मार्टफोन कंपनी की रूस वेबसाइट पर लिस्ट है, जिसका डिजाइन एक और Vivo हैंडसेट जैसा दिखता है। ये लॉन्च iQOO Z10 Lite 5G के जून में भारत में लॉन्च होने के बाद हुआ है। भारतीय वेरिएंट में 50-मेगापिक्सल प्राइमरी और 2-मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है। नया मॉडल रूस में 4G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। दोनों फोन में 6,000mAh बैटरी है, लेकिन चार्जिंग स्पीड अलग है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iQOO Z10 Lite 4G कीमत और उपलब्धता

    iQOO Z10 4G की कीमत रूस में बेस 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए RUB 16,999 (लगभग 18,700 रुपये) से शुरू होती है, जबकि 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RUB 18,499 (लगभग 20,300 रुपये) है। ये Taiga (ग्रीन) और Glacier (व्हाइट) कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। कंपनी ने ये जानकारी नहीं दी है कि ये दूसरे मार्केट्स, जिसमें भारत भी शामिल है, में कब आएगा।

    iQOO Z10 Lite 4G के स्पेसिफिकेशन्स

    डुअल-सिम वाला iQOO Z10 Lite 4G, Android 15 बेस्ड Funtouch OS 15 पर चलता है। इसमें 6.67-इंच (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz से 120Hz तक है, पीक ब्राइटनेस 1,200 निट्स और पिक्सल डेंसिटी 394ppi है। ये ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट (6nm प्रोसेस) से लैस है। इसमें डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 और IP69 रेटिंग है।

    Vivo सब-ब्रांड ने इसमें 8GB LPDDR4X RAM और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज दी है। इसमें 6,000mAh बैटरी है, जो 44W चार्जिंग सपोर्ट करती है। ये 5G वेरिएंट से फास्ट चार्जिंग स्पीड है।

    फोटोग्राफी के लिए, iQOO Z10 Lite 4G में 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा (f/1.8 अपर्चर) और 2-मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा (f/2.4 अपर्चर) है। फ्रंट में होल-पंच कटआउट में 8-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा (f/2.0 अपर्चर) है। इसमें 4G LTE, ब्लूटूथ 5.0, डुअल-बैंड वाई-फाई, USB Type-C 2.0 पोर्ट, GPS, BeiDou, GLONASS, Galileo, QZSS और GNSS सपोर्ट है।

    रशियन वेरिएंट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। Taiga कलर वर्जन का साइज 162.29×75.31×7.99mm और वजन 196 ग्राम है, जबकि ग्लेशियर वर्जन थोड़ा मोटा और भारी है, जिसका साइज 162.29×75.31×8.10mm और वजन 198 ग्राम है।

    डिजाइन में, भारतीय iQOO Z10 Lite 5G और रशियन 4G वेरिएंट के बीच मेन अंतर मेन कैमरा लेंस के डिजाइन का है। iQOO Z10 4G, Vivo Y400 4G का री-डिजाइन वर्जन लगता है। भारतीय वेरिएंट में बैक पैनल पर मार्बल जैसा फिनिश था, जबकि रशियन वेरिएंट में सॉलिड कलर है।

    भारत में 18 जून को लॉन्च हुए iQOO Z10 Lite 5G की शुरुआती कीमत 9,999 थी। इसमें 4GB+128GB बेस वेरिएंट था। इसमें 6.74-इंच HD+ (7720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, 1,000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट, MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर, 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज दी गई है।

    यह भी पढ़ें: Jio का 336 दिन वैलिडिटी वाला सस्ता प्रीपेड प्लान, Unlimited कॉलिंग और SMS की सुविधा भी