Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio का 336 दिन वैलिडिटी वाला सस्ता प्रीपेड प्लान, Unlimited कॉलिंग और SMS की सुविधा भी

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 06:00 PM (IST)

    जियो अपने यूजर्स के लिए 336 दिनों की वैलिडिटी वाला 1748 रुपये का सस्ता प्रीपेड प्लान पेश करता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 3600 SMS की सुविधा मिलती है लेकिन इसमें डेटा नहीं दिया जाता। यह प्लान उन लोगों के लिए अच्छा है जो सिर्फ कॉलिंग और SMS चाहते हैं। जियो 448 रुपये का एक और प्लान भी दे रहा है।

    Hero Image
    Jio का 336 दिन वैलिडिटी वाला सस्ता प्रीपेड प्लान, Unlimited कॉलिंग और SMS की सुविधा भी

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी जियो अपने करोड़ों यूजर्स को कई ऐसे प्रीपेड प्लान्स ऑफर करती है जिसमें यूजर्स की जरूरत के हिसाब से अलग-अलग बेनिफिट्स दिए गए होते हैं। कंपनी कुछ प्लान्स हैवी डेटा यूजर्स को ध्यान में रखते हुए पेश कर रही है जबकि कुछ प्लान्स तो ऐसे भी हैं जिसमें सिर्फ कंपनी कॉलिंग और SMS की सुविधा देती है। वहीं, आज हम आपको कंपनी के एक ऐसे ही सस्ते प्लान के बारे में बताने वाले हैं जिसमें कंपनी डेटा तो नहीं दे रही लेकिन 336 दिन वैलिडिटी के साथ Unlimited कॉलिंग और SMS की सुविधा दे रही है। चलिए इस शानदार प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियो का 1748 रुपये वाला प्लान

    दरअसल, जियो के इस शानदार प्लान की कीमत 1,748 रुपये है जिसमें कंपनी 336 दिन की लंबी वैलिडिटी दे रही है। साथ ही कंपनी इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दे रही है, यानी आप इस प्लान के साथ जितनी देर चाहें कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी इस प्लान में आपको 3600 SMS भेजने की सुविधा भी दे रही है।

    बता दें कि इस प्लान में आपको कोई भी डेटा की सुविधा नहीं मिलती है। इसे कंपनी ने खास उन लोगों के लिए डिजाइन किया है जो सिर्फ कॉलिंग वाला प्लान ही चाहते हैं। आजकल बहुत से लोगों के घर में WiFi लगा है जिसके वजह से महंगा डेटा प्लान लेने का कोई मतलब नहीं रह जाता, इसलिए आप जियो के इस शानदार प्लान के साथ जा सकते हैं।

    जियो का 448 रुपये वाला प्लान

    इसके अलावा जियो एक 448 रुपये वाला प्लान भी ऑफर कर रहा है जिसमें आपको 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस सस्ते प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स 1748 रुपये वाले प्लान जैसे ही हैं। यानी यह प्लान भी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रहा है। इसके साथ ही कंपनी इस प्लान में आपको 1000 SMS भेजने की सुविधा भी दे रही है।

    यह भी पढ़ें- कितने दिन बिना रिचार्ज के SIM कार्ड रहता है चालू? जानिए TRAI का नियम