iQOO ला सकता है एक कॉम्पैक्ट हैंडसेट, मिल सकती है 7000mAh की बड़ी बैटरी
iQOO 15 सीरीज के बारे में कई लीक सामने आ रहे हैं जिनसे फोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की झलक मिल रही है। नए लीक में बताया गया है कि कंपनी iQOO 15 Mini या iQOO 15T नाम का एक कॉम्पैक्ट हैंडसेट भी पेश कर सकती है। ये फोन रूमर्ड OnePlus 15T को टक्कर दे सकता है। कंपनी ने इसे या इसके स्पेसिफिकेशन्स को अभी तक कन्फर्म नहीं किया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iQOO 15 सीरीज के लीक पिछले कुछ महीनों में ऑनलाइन सामने आ रहे हैं, जिससे हमें Vivo के सब-ब्रांड के इस रूमर्ड स्मार्टफोन लाइनअप के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की जानकारी मिल रही है। लेकिन एक नए लीक में कहा गया है कि कंपनी इस सीरीज में एक कॉम्पैक्ट हैंडसेट भी पेश कर सकती है, जिसमें हाई-कैपेसिटी बैटरी पैक होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे iQOO 15 Mini या iQOO 15T कहा जा सकता है और ये रूमर्ड OnePlus 15T के साथ मुकाबला कर सकता है। हालांकि कंपनी ने अभी तक ऐसे फोन या इसके स्पेसिफिकेशन्स को कन्फर्म नहीं किया है, इसलिए इस जानकारी को अभी गंभीरता से लेना सही नहीं होगा।
iQOO 15 Mini के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
एक Weibo पोस्ट में, टिप्स्टर Smart Pikachu (चीनी से ट्रांसलेटेड) ने बताया कि चीनी टेक कंपनी एक नया कॉम्पैक्ट डिवाइस पेश करने की प्लानिंग कर रही है। हालांकि लीक ने हैंडसेट का नाम नहीं बताया, लेकिन इसे iQOO 15 Mini या iQOO 15T माना जा रहा है, जो रूमर्ड iQOO 15 सीरीज का हिस्सा हो सकता है। ये जानकारी Playfuldroid के हवाले से मिली है।
Vivo सब-ब्रांड इस स्मार्टफोन में 7,000mAh बैटरी दे सकता है। इसे अचीव करने के लिए कंपनी फोन में सिलिकॉन-कार्बन बैटरी इस्तेमाल कर सकती है। कहा जा रहा है कि कथित iQOO 15 Mini या iQOO 15T का मुकाबला OnePlus 15T के साथ होगा, जो OnePlus 13T का सक्सेसर हो सकता है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक रूमर्ड OnePlus 15T भी एक कॉम्पैक्ट हैंडसेट होगा जिसमें 7,000mAh बैटरी होगी।
iQOO 15 Mini और OnePlus 15T दोनों ही गेमिंग परफॉर्मेंस में अच्छा कर सकते हैं, लेकिन इन फोन में फ्रंट पर ज्यादा पतले बेजल्स नहीं हो सकते। इसके अलावा, चूंकि iQOO 15 Mini iQOO 15 लाइनअप का हिस्सा कहा जा रहा है, इसलिए आने वाले हैंडसेट के लीक स्पेसिफिकेशन्स को संदर्भ के लिए देखा जा सकता है।
हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, iQOO 15 में 6.85-इंच AMOLED डिस्प्ले हो सकता है। ये फोन अभी लॉन्च न हुए Snapdragon 8 Elite 2 प्रोसेसर से पावर हो सकता है, जो कंपनी का फ्लैगशिप चिपसेट होगा। लीक के मुताबिक, स्टैंडर्ड iQOO 15 में भी 7,000mAh बैटरी हो सकती है और ये 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट ऑफर कर सकती है।
फोटोग्राफी की बात करें तो, स्टैंडर्ड iQOO 15 मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और एक और 50 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।