Apple का 'Awe Dropping' इवेंट होगा 9 सितंबर को, iPhone 17 सीरीज के फोन हो सकते हैं लॉन्च
Apple का Awe Dropping इवेंट 9 सितंबर को होने वाला है। इस इवेंट में कंपनी iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर सकती है जिसमें नया iPhone 17 Air मॉडल भी शामिल हो सकता है। लॉन्च के कुछ दिन बाद ये फोन नए iOS 26 के साथ आ सकते हैं। साथ ही Apple Watch Series 11 और AirPods Pro 3 भी इसी इवेंट में पेश हो सकते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple का 'Awe Dropping' हार्डवेयर लॉन्च इवेंट सितंबर में होने वाला है। इस इवेंट में कंपनी iPhone 17 सीरीज को पेश कर सकती है, जिसमें नया iPhone 17 Air मॉडल भी शामिल हो सकता है। ये फोन लॉन्च इवेंट के कुछ दिन बाद रीडिजाइंड iOS 26 यूजर इंटरफेस के साथ उपलब्ध हो सकते हैं, जिसे WWDC 2025 में दिखाया गया था। Apple Watch Series 11 और AirPods Pro 3 भी इसी इवेंट में लॉन्च हो सकते हैं।
Apple का 'Awe Dropping' इवेंट दिखेगा लाइव
कंपनी ने जो इनवाइट शेयर किया है उसके मुताबिक, 'Awe Dropping' लॉन्च इवेंट 9 सितंबर को सुबह 10 बजे PT (भारत में रात 10:30 बजे IST) से शुरू होगा। पिछले साल की तरह ये एक वर्चुअल इवेंट होगा, जिसे YouTube, Apple TV+ ऐप और Apple.com वेबसाइट पर लाइव देखा जा सकेगा।
इनवाइट में इवेंट के और कोई जानकारी नहीं दी गई है। Apple आमतौर पर लॉन्च से पहले अपने प्रोडक्ट्स के बारे में ज्यादा नहीं बताता, लेकिन पुराने रिपोर्ट्स और लीक के आधार पर हमें अंदाजा है कि इस बार क्या आने वाला है।
Get ready for an awe dropping #AppleEvent on Tuesday, September 9! pic.twitter.com/uAcYp2RLMM
— Tim Cook (@tim_cook) August 26, 2025
क्या हैं इवेंट से उम्मीदें?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple iPhone 17, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max लॉन्च करेगा। इस साल Apple iPhone 17 Air भी पेश कर सकता है, जिसके बारे में कहा गया है कि ये पिछले साल के iPhone 16 Plus की जगह ले सकता है और इसका डिजाइन बहुत पतला होगा।
Apple Watch और AirPods Pro 3
रिपोर्ट्स कहती हैं कि Apple इस इवेंट में Apple Watch Series 11 भी पेश कर सकता है। फिलहाल ये साफ नहीं है कि Apple Watch Ultra 2 का नया वर्जन इस इवेंट में आएगा या नहीं।
AirPods Pro 3 भी लॉन्च हो सकता है। ये नया TW हेडसेट एक नए चिप के साथ आ सकता है, जिससे बेहतर ऑडियो क्वालिटी मिले। साथ ही बेहतर एक्टिव नॉइज कैंसलेशन और बेहतर बैटरी लाइफ भी मिले। इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग का भी सपोर्ट मिल सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।