Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन खूबियों के साथ होगी iQOO Neo 9 series की मार्केट में एंट्री, 27 दिसंबर को लॉन्च होंगे नए स्मार्टफोन

    iQOO अपने ग्राहकों के लिए Neo 9 series को लॉन्च करने जा रहा है। नए फोन की लॉन्चिंग डेट को लेकर भी कंपनी की ओर से आधिकारिक जानकारी सामने आ गई है। iQOO Neo 9 series चीन में 27 दिसंबर को लॉन्च होने जा रही है। इसी कड़ी में iQOO Neo 9 series के की स्पेसिफिकेशन को लेकर जानकारी सामने आई है।

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Thu, 21 Dec 2023 11:00 AM (IST)
    Hero Image
    iQOO Neo 9 series के की स्पेसिफिकेशन को लेकर सामने आई जानकारियां

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iQOO अपने ग्राहकों के लिए Neo 9 series को लॉन्च करने जा रहा है। नए फोन की लॉन्चिंग डेट को लेकर भी कंपनी की ओर से आधिकारिक जानकारी सामने आ गई है। iQOO Neo 9 series चीन में 27 दिसंबर को लॉन्च होने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस लॉन्चिंग इवेंट में कंपनी QOO Watch, iQOO TWS 1e earbuds को भी लॉन्च करने जा रही है। इसी कड़ी में iQOO Neo 9 series के की स्पेसिफिकेशन को लेकर जानकारी सामने आई है।

    किन खूबियों के साथ आ रहे नए स्मार्टफोन

    दरअसल, iQOO Neo 9 series को लेकर वीवो के ब्रांड और प्रॉडक्ट स्ट्रैटेजी प्रेसिडेंट Jia Jingdong ने जानकारी दी है।

    आधिकारिक जानकारियों के मुताबिक, iQOO Neo 9 को कंपनी Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ लाने जा रही है। हालांकि, iQOO Neo 9 Pro को कंपनी Dimensity 9300 चिपसेट के साथ लाने जा रही है।

    iQOO Neo 9 series में लाए जाने वाले दोनों ही फोन LPDDR5x RAM और UFS 4.0 storage के साथ लाए जा रहे हैं। इसके अलावा, iQOO Neo 9 series को OLED पैनल और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ लाए जा रहे हैं।

    ये भी पढ़ेंः POCO M6 5G धमाकेदार एंट्री को तैयार, 10 हजार रुपये से कम होगा दाम; नया पोस्टर आया सामने

    तीन कलर ऑप्शन में आ सकते हैं फोन

    रिपोर्ट्स की मानें तो नई सीरीज में फोन 24 GB रैम और 1 TB स्टोरेज के साथ लाए जा सकते हैं। फोन 5,160mAh बैटरी और 120W चार्जिंग कैपेबिलिटी के साथ लाए जा सकते हैं।

    दोनों ही स्मार्टफोन को iQOO Neo 9 और Neo 9 Pro को तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू और रेड-वाइट के डबल टोन में देखा जा सकता है।

    ये भी पढ़ेंः 5000mAh बैटरी और 8GB तक रैम वाला ये Smartphone भारत में हो रहा लॉन्च, कंपनी ने जारी किया टीजर