Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iQOO Neo 9 series में इसी महीने लॉन्च हो रहे हैं नए Smartphone, लॉन्चिंग डेट आई सामने

    पिछले कुछ समय से iQOO की अपकमिंग Neo 9 series को लेकर मार्केट में चर्चा बनी हुई है। इसी के साथ iQOO Neo 9 series की लॉन्चिंग डेट को लेकर जानकारी साफ हो चुकी है। कंपनी ने iQOO Neo 9 series को इसी महीने लॉन्च करने की जानकारी दी है।iQOO Neo 9 series को कंपनी 27 दिसंबर को लॉन्च करने जा रही है।

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Mon, 18 Dec 2023 11:30 AM (IST)
    Hero Image
    इस दिन लॉन्च हो रही iQOO की अपकमिंग Neo 9 series

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ समय से iQOO की अपकमिंग Neo 9 series को लेकर मार्केट में चर्चा बनी हुई है। इसी के साथ iQOO Neo 9 series की लॉन्चिंग डेट को लेकर जानकारी साफ हो चुकी है। कंपनी ने iQOO Neo 9 series को इसी महीने लॉन्च करने की जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब लॉन्च हो रही है iQOO Neo 9 series

    iQOO Neo 9 series को कंपनी 27 दिसंबर को लॉन्च करने जा रही है। यह चीन के लोकल टाइम के मुताबित शाम 7 बजे लॉन्च की जा रही है।iQOO Neo 9 series में कंपनी Neo 9 और Neo 9 Pro स्मार्टफोन लाने जा रही है।

    ये भी पढ़ेंः Bhashini की मदद से जन-जन तक पहुंची PM मोदी की आवाज, जानिए कैसे काम करता है ये AI टूल

    किन खूबियों के साथ आ रहे हैं नए Smartphone

    iQOO Neo 9 series के चिपसेट को लेकर कंपनी पहले ही जानकारी दे चुकी है। Neo 9 और Neo 9 Pro को Snapdragon 8 Gen 2 और Dimensity 9300 चिपसेट के साथ लाया जा रहा है। बता दें, Vivo X100 series में लाए गए स्मार्टफोन को भी सेम चिपसेट के साथ लाया गया है।

    • iQOO Neo 9 series में लाए जा रहे नए स्मार्टफोन फ्लैट OLED पैनल के साथ देखे गए हैं।
    • दोनों ही स्मार्टफोन में डुअल-कैमरा सेटअप मिलेगा।
    • रिपोर्ट्स की मानें तो iQOO Neo 9 और Neo 9 Pro को तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू और रेड-वाइट के डबल टोन में देखा जा सकता है।
    • iQOO Neo 9 और Neo 9 Pro के रेड वेरिएंट को लेदर बैक और बाकी दो वेरिएंट ग्लास बैक के साथ लाए जा सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः इसी महीने लॉन्च होगा Lava Storm 5G, लावा ने अपकमिंग Smartphone की लॉन्चिंग डेट से हटाया पर्दा