Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    iQOO Neo 10R: खास डुअल-टोन कलर ऑप्शन में आएगा फोन, भारत के लिए होगा एक्सक्लूसिव

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 08:00 PM (IST)

    iQOO Neo 10R को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा। कंपनी फोन के लिए पिछले कुछ समय से टीजर्स जारी कर रही है। अब कंपनी ने कंफर्म किया है कि ये फोन एकखास डुअल कलर ऑप्शन में आएगा। साथ ही कंपनी ने पहले ये भी कंफर्म किया है कि इस फोन में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा। आइए जानते हैं इस फोन में और क्या कुछ खास होगा।

    Hero Image
    iQOO Neo 10R को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iQOO Neo 10R जल्द ही इंडिया में लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने अब कन्फर्म किया है कि यह एक ऐसे कलर ऑप्शन में आएगा जिसे खासतौर पर इंडियन मार्केट के लिए डेवलप किया गया है। कहा जा रहा है कि फोन में डुअल-टोन ब्लू और व्हाइट बैक कवर और साथ ही एक टेक्सचर होगा जो रेसिंग ट्रैक्स से इंस्पायर्ड है। iQOO का कहना है कि ये कलर ऑप्शन इंडिया में कंज्यूमर्स को यूनिक और इनोवेटिव डिजाइन वाले स्मार्टफोन्स ऑफर करने की अपने लक्ष्य के हिसाब से डेवलप किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iQOO Neo 10R के कलर ऑप्शन

    कंपनी के मुताबिक, ड्यूल-टोन फिनिश में व्हाइट एक्सेंट पावर और डिटरमिनेशन को दिखाता करता है। वहीं, ब्लू एलिमेंट स्ट्रेंथ और फॉरवर्ड मोमेंटम को दर्शाता है। रेसिंग ट्रैक से इंस्पायर्ड टेक्सचर iQOO Neo 10R के विजुअल अपील को एन्हांस करता है। ये टेक्सचर स्मार्टफोन की 'R' ब्रांडिंग के पीछे एक मेजर इनफ्लूएंस भी है।

    iQOO ने सबसे पहले अपनी Neo सीरीज में iQOO Neo 9 Pro के साथ डुअल-टोन डिज़ाइन पेश किया जो फरवरी 2024 में डेब्यू किया था, और Neo 10R इस एस्थेटिक को स्पोर्ट करने वाला लेटेस्ट ऑफरिंग बन गया है। इसके बारे में दावा किया गया है कि यह 'वाइब्रेंट और माइक्रो कलर्स' को ब्लेंड करता है।

    इससे पहले, कंपनी ने iQOO Neo 10R को 'सेगमेंट में सबसे फास्टेस्ट स्मार्टफोन' के रूप में टीज किया था। टीजर इमेज से पता चलता है कि इसमें डुअल रियर कैमरा यूनिट होगा। हैंडसेट के बारे में और डिटेल ऑफिशियल लॉन्च डेट नजदीक आने पर मिलने की उम्मीद है।

    iQOO Neo 10R के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

    हालिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि iQOO 10R में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 1.5K OLED TCL C8 स्क्रीन होगी जो गेमिंग सिनेरियो के दौरान 144Hz तक जा सकती है। इसके अलावा, इसमें 80W वायर्ड पीडी चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 6,400mAh की बैटरी होने की संभावना है।

    iQOO ने कन्फर्म किया है कि उसके अपकमिंग हैंडसेट क्वालकॉम का Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा, जिसे LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा। ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें सबसे ज्यादा ग्राफिकली डिमांडिंग गेम्स को हैंडल करने के लिए Adreno 735 GPU और हैप्टिक्स के लिए X-axis लीनियर मोटर मिलेगा।

    ऑप्टिक्स के लिए, iQOO Neo 10R में डुअल रियर कैमरा यूनिट होने की खबर है, जिसमें सोनी LYT-600 सेंसर वाला 50-मेगापिक्सल कैमरा और 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल है। फ्रंट कैमरा में 16MP सैमसंग S5K3P9 सेंसर का यूज किया गया है। कनेक्टिविटी फीचर्स में ब्लूटूथ 5.4, वाई-फाई 6 और NFC शामिल हो सकते हैं। इसकी मोटाई 7.98mm और वजन 196g बताया गया है।

    यह भी पढ़ें: अब 10 मिनट से भी कम समय घर पहुंचेंगे Vivo के फोन, कंपनी ने Zepto से मिलाया हाथ