Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Z9 Series के साथ iQOO ला रहा ये कमाल का डिवाइस, गेमर्स की होगी बल्ले-बल्ले

    Updated: Sun, 21 Apr 2024 07:00 PM (IST)

    iQOO का पहला मैग्नेटिक कूलिंग बैक क्लिप जेड 9 सीरीज के साथ 24 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए 7 बजे का टाइम (चाइनीज) निर्धारित किया गया है। यह डि ...और पढ़ें

    Hero Image
    यह डिवाइस गेमर्स के लिए लाया जा रहा है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iQOO अपनी अपकमिंग सीरीज के साथ गेमर्स के लिए खास डिवाइस लॉन्च करने वाला है। इस बात की जानकारी खुद कंपनी के द्वारा कन्फर्म कर दी गई है। दरअसल आईकू ने पहले मैग्नेटिक कूलिंग बैक क्लिप को टीज किया है। इसे आईकू चाइना की साइट पर टीज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे आगामी Z9 सीरीज के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस डिवाइस की खास बात होगी कि ये ओवरहीटिंग की प्रॉब्लम को काफी हद तक सॉल्व कर देगा। इसके कलर वेरिएंट की जानकारी साइट पर मिल चुकी है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

    गेमर्स की आएगी मौज...

    आईकू का पहला मैग्नेटिक कूलिंग बैक क्लिप जेड 9 सीरीज के साथ 24 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए 7 बजे का टाइम (चाइनीज) निर्धारित किया गया है। यह डिवाइस वाइड रेंज स्मार्टफोन्स के साथ कम्पैटिबल होगा। इसे एपल, शाओमी, हुवावे, ब्लैक शार्क, रेड मैजिक और Nubia के स्मार्टफोन्स के साथ इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह दो कलर ऑप्शन क्रिस्टल व्हाइट और Ice Shadow ब्लैक में लॉन्च होगा।

    पहले भी लॉन्च किए दो डिवाइस

    आईकू का इस डिवाइस को लॉन्च करने के पीछे मकसद मोबाइल गेमिंग को और भी बेहतर बनाना है। पिछले साल भी आईकू ने गेमिंग सॉल्यूशन को बेहतर करने के लिए दो डिवाइस लॉन्च किए थे, जो Cooler Back Clip 2 और Cooler Back Clip 2 Pro हैं। क्लिप 2 में TEC कूलिंग शीट का इस्तेमाल किया गया है।

    यह कथित तौर पर तापमान को 30 डिग्री तक कम कर देता है। क्लिप 2 प्रो में एक बड़ी कूलिंग चिप, कॉपर प्लेट है, और आरजीबी लाइटिंग के साथ तीन पंखे की गति और 35 डिग्री तक अधिकतम तापमान ड्रॉप प्रदान करता है। दोनों कूलिंग के दौरान चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।

    iQOO मैग्नेटिक कूलिंग बैक क्लिप

    iQOO मैग्नेटिक कूलिंग बैक क्लिप के स्पेक्स को लेकर ज्यादा तो कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन, यह संभवतः अपने पंखे के साथ क्लिप 2 की तुलना में बेहतर और फास्ट परफॉर्मेंस देगा। मैग्नेटिक बैक क्लिप की घोषणा 24 अप्रैल को iQOO Z9 सीरीज स्मार्टफोन के आगामी लॉन्च के साथ होगी। सीरीज में कंपनी तीन स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है जो कि iQOO Z9, iQOO Z9x, और iQOO Z9 टर्बो हैं।

    ये भी पढ़ें- एरोप्लेन में भूलकर भी न ले जाएं अपने ये गैजेट, एक बड़ी आफत आ जाएगी सिर