Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एरोप्लेन में भूलकर भी न ले जाएं अपने ये गैजेट, एक बड़ी आफत आ जाएगी सिर

    Updated: Sun, 21 Apr 2024 06:00 PM (IST)

    हवाई सफर करने वाले यात्रियों को यात्रा के दौरान कई गैजेट साथ न ले जाने की सख्त पाबंदी होती है। अगर आप हवाई सफर करते हैं तो यह जानते होंगे कि एयरपोर्ट अपने यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से गैजेट को लेकर ये सावधानियां बरतते हैं। गैजेट किसी भी यूजर का काम आसान तो बनाते हैं लेकिन यही गैजेट प्लेन में एक बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकते हैं।

    Hero Image
    एरोप्लेन में भूलकर भी न ले जाएं अपने ये गैजेट, एक बड़ी आफत हो सकती है खड़ी

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। हवाई सफर करने वाले यात्रियों को यात्रा के दौरान कई गैजेट साथ न ले जाने की सख्त पाबंदी होती है।

    अगर आप हवाई सफर करते हैं तो यह जानते होंगे कि एयरपोर्ट अपने यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से गैजेट को लेकर ये सावधानियां बरतते हैं।

    दरअसल, गैजेट किसी भी यूजर का काम आसान तो बनाते हैं, लेकिन यही गैजेट प्लेन में यात्रा करने के दौरान एक बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकते हैं।

    आइए जानते हैं, ऐसे कौन-से गैजेट जिन्हें प्लेन में सफर के दौरान ले जाने से नजरअंदाज करना चाहिए-

    ई-सिगरेट

    स्मोकिंग के लिए कई लोग इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इस डिवाइस को कैरी-ऑन लगेज में भी ले जा सकते हैं।

    डिवाइस को इस्तेमाल और चार्ज करने को लेकर सख्ख मनाही होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि, इन डिवाइस में लिथियम-आईओएन बैटरी होती है, जिसकी वजह से आग लगने का खतरा हो सकता है।

    लेजर पॉइन्टर्स

    लेजर पॉइन्टर्स और पेन भी हवाई यात्रा के दौरान साथ ले जाना खतरनाक साबित हो सकता है। लेजर पॉइन्टर्स से पायलेट को नुकसान पहुंच सकता है, जिससे हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की जान भी जोखिम में पड़ सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पावर बैंक

    एरोप्लेन में पावर बैंक को लेकर भी सख्त गाइडलाइंस जारी की जाती है। लिथियम-आईओएन बैटरी से लैस पावर बैंक की कैपेसिटी को लेकर ध्यान रखा जाना जरूरी है।

    20,00mAh से ज्यादा कैपेसिटी वाले पावर बैंक हवाई यात्रा के दौरान साथ ले जाना मना है। इस गैजेट को कैरी-ऑन और चेक लगेज के साथ ले जाना भी मना है।

    पोर्टेबल-वाई-फाई होट्सपॉट

    पोर्टेबल-वाई-फाई होट्सपॉट के साथ यात्रा के दौरान इंटरनेट का इस्तेमाल आसान बनाया जा सकता है। हालांकि, इस डिवाइस की वजह से एयरपोर्ट के वायरलैस नेटवर्क और नेविगेशन सिस्टम पर असर पड़ सकता है।

    यही वजह है कि कई एयरपोर्ट पोर्टेबल-वाई-फाई होट्सपॉट को साथ ले जाने को लेकर सावधानी बरतते हैं।

    ये भी पढ़ेंः कल लाइव होगी न्यूली लॉन्च Realme P1 5G की पहली सेल, 15 हजार रुपये में कितना बेस्ट है ये 5G Smartphone