Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iQOO 3 5G vs Realme X50 Pro 5G: जानें कीमत और फीचर्स के मामले किसने मारी बाजी?

    By Renu YadavEdited By:
    Updated: Tue, 25 Feb 2020 05:21 PM (IST)

    iQOO 3 ने भारतीय बाजार में अपना पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जिसे हाल ही में लॉन्च किए गए Realme X50 Pro 5G से टक्कर मिल सकती है (फोटो साभार iQOO)

    iQOO 3 5G vs Realme X50 Pro 5G: जानें कीमत और फीचर्स के मामले किसने मारी बाजी?

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। 2G, 3G और 4G के बाद अब स्मार्टफोन बाजार में 5G डिवाइसेज ने दस्तक देनी शुरू कर दी है। हाल ही में Realme ने भारत का पहला 5G स्मार्टफोन Realme X50 Pro 5G लॉन्च किया है। वहीं अब Vivo के सब-ब्रांड iQOO ने भी 5G मार्केट में एंट्री करते हुए अपना पहला 5G स्मार्टफोन iQOO 3 भारत में लॉन्च कर दिया है। दोनों ही स्मार्टफोन में यूजर्स को कई खास फीचर्स की सुविधा मिलेगी। जहां iQOO 3 गेमिंग लवर्स के लिए मल्टी टर्बो और अल्ट्रा गेम मोड जैसे दिए गए हैं, वहीं Realme X50 Pro 5G में फोटोग्राफी के लिए 64MP का प्राइमरी कैमरा उपलब्ध है। आइए जानते हैं कीमत और फीचर्स के मामले में कौन-सा स्मार्टफोन बेस्ट है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iQOO 3 vs Realme X50 Pro 5G: कीमत और उपलब्धता

    iQOO 3 को भारत में 4G और 5G दो मॉडल में लॉन्च किया गया है। फोन के 5G मॉडल की कीमत Rs 44,990 है और इसमें 12GB + 256GB स्टोरेज मौजूद है। यह स्मार्टफोन 4 मार्च से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर दोपहर 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं Realme X50 Pro 5G की तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 6GB + 128GB मॉडल की कीमत Rs 37,999, 8GB + 128GB मॉडल की कीमत Rs 39,999 और 12GB + 256GB मॉडल की कीमत Rs 44,999 है। कीमत में मामले में दोनों फोन एक समान हैं।

    iQOO 3 vs Realme X50 Pro 5G: प्रोसेसर और डिस्प्ले 

    iQOO 3 को Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर पर पेश किया गया है। फोन में मल्टी टर्बो और अल्ट्रा गेम मोड फीचर दिए गए हैं जो कि गेमिंग के दौरान यूजर्स को शानदार परफॉर्मंस प्रदान करते हैं। फोन में  6.44 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080X2400 पिक्सल है। 

    वहीं Realme X50 Pro 5G स्मार्टफोन भी Snapdragon 865 प्रोसेसर से लैस है और इसमें ड्यूल SIM ड्यूल स्टैंड बाई फीचर की सुविधा दी गई है। इसमें 6.44 इंच का ड्यूल पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 92 प्रतिशत दिया गया है।

    iQOO 3 vs Realme X50 Pro 5G: कैमरा और बैटरी

    iQOO 3 स्मार्टफोन में 48MP का एआई प्राइमरी सेंसर, 13MP का टेलिफोटो लेंस, 13MP का सुपर वाइड एंगल कैमरा और 2MP का बो​कह कैमरा मौजूद है। वहीं फोन में दिए गए सुपर नाइट मोड की मदद से यूजर्स कम रोशनी में भी अच्छी इमेज क्लिक कर सकते है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप बैकअप के लिए फोन में 55W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,440mAh की बैटरी दी गई है।

    Realme X50 Pro 5G में 64MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का टेलिफोटो लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और एक B&W लेंस दिया गया है। फोन में ड्यूल पंच होल वाइड एंगल सेल्फी कैमरा मौजूद है। इसमें 32MP का प्राइमरी वाइड एंगल और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल शामिल है। साथ ही 4200mAh की बैटरी उपलब्ध है जो कि 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। 

    दोनों फोन के कैमरे और बैटरी की तुलना करें तो कैमरे के मामले में Realme X50 Pro 5G बाजी मारने में सफल होता है। क्योंकि इस स्मार्टफोन में यूजर्स को रियर और फ्रंट दोनों कैमरे अधिक मेगापिक्सल के साथ मिलेंगे।