Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iQOO 15 में मिलेगी नई टेक्नोलॉजी वाली 7000mAh की बैटरी, 100W की स्पीड से स्मार्टफोन तुरंत होगा फुल चार्ज

    Updated: Wed, 15 Oct 2025 06:43 PM (IST)

    iQOO ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 15 की लॉन्चिंग की घोषणा की है। यह फोन 7000mAh की बैटरी और स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें 100W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। फोन में बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए खास कूलिंग सिस्टम और इन-हाउस Q3 ई-स्पोर्ट्स चिप भी दी गई है। iQOO 15 में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का टेलीफोटो सेंसर भी होगा।

    Hero Image

    iQOO 15 में मिलेगी नई बैटरी टेक्नोलॉजी

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। iQOO ने अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 15 का लॉन्च कन्फर्म कर दिया है। यह स्मार्टफोन 7000mAh Blue Ocean बैटरी के साथ मार्केट में पेश किया जाएगा। आइकू का यह फोन 20 अक्टूबर को सबसे पहले चीन में लॉन्च होगा। चीन में लॉन्च होने के बाद कंपनी इसे ग्लोबल मार्केट समेत भारत में लॉन्च करेगी। इस फोन में कंपनी ने नई ब्लू ओशियन बैटरी का इस्तेमाल किया है, जिसमें सिंगल सेल स्ट्रक्चर का यूज किया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iQOO का कहना है कि बैटरी सेल का यह नया स्ट्रैक्चर ड्यूरेबिलिटी और एनर्जी डेंसिटी को बेहतर करता है। इसके साथ ही आइकू ने बताया कि इस फोन में 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 40W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

    iQOO 15 battery

    iQOO 15 स्मार्टफोन को लेकर बताया जा रहा है कि यह ग्लोबल डायरेक्ट पावर सप्लाई 2.0 सिस्टम के साथ मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। यह नया सिस्टम फोन को गेमिंग और चार्जिंग के दौरान कूल रखेगा। इसके साथ ही यह सिस्टम एक्सटेंडेड गेमिंग सेशन के दौरान भी फोन को कूल रखने में मदद करेगा।

    कंपनी ने इस फोन के लॉन्च से पहले परफॉर्मेंस बेंचमार्क रिपोर्ट शेयर की है। ओपन-वर्ल्ड मोबाइल गेमिंग के 60fps और अल्ट्रा-हाई ग्राफिक्स सेटिंग में 30-मिनट हाई-लोड मैप टेस्ट के दौरान इस फोन ने सिर्फ 1 प्रतिशत तक फ्रेम लॉस किया। इस फोन में कंपनी ने Monster Supercore Engine दिया है, जो Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर के साथ फोन को बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए रेडी रखता है। इसके साथ ही फोन में iQOO ने इन-हाउस Q3 e-sports चिप भी दिया है, जो फुल-सिनेरियो रे ट्रेसिंग सपोर्ट के साथ आता है।

    iQOO 15 के संभावित फीचर्स

    iQOO 15 के फीचर्स की बात करें तो बताया जा रहा है कि इस फोन में 6.8-इंच का फ्लैट 2K Samsung Everest OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में M14 लाइट इमिटिंग मटेरियल, 144Hz रिफ्रेश रेट, 6000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 3200Hz टच सैंपलिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है।

    रिपोर्ट्स की मानें तो आइकू के अपकमिंग फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है, जिसके सेंसर का साइज 1/1.5-इंच है। इसके साथ ही फोन में 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। इस सेंसर का साइज 1/2 इंच है। इसके साथ ही इस टेलीफोटो लेंस की फोकल लेंथ 70mm है, जो 3X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है।

    आइकू के इस फोन में 8K VC Ice Dome कूलिंग सिस्टम, सेमिट्रिक डुअल स्पीकर, अल्ट्रा-सोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर और आईपी रेटिंग का सपोर्ट मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- 7000mAh बैटरी वाला शानदार 5G फोन, लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेनरेशन 5 चिपसेट भी