iQOO 11 Series: दिसंबर में लांच हो सकते हैं iQOO के 2 नए स्मार्टफोन, जानिये लांच से पहले लीक फीचर्स
iQOO 11 Series चीनी कंपनी iQOO अपनी नई iQOO 11 सीरीज लांच करने की योजना बना रही है. मीडिया रिपोट के अनुसार कंपनी साल के अंतिम महीने में फोन को लांच कर सकती है.जानिए फोन के लीक फीचर्स.

नई दिल्ली, टेक डेस्क। चीन की कंपनी iQOO अपनी नई iQOO 11 सीरीज को इस साल लांच करने की तैयारी में लगी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस साल दिसंबर में ही iQOO 11 सीरीज लांच कर सकती है। इस सीरीज से कंपनी अपने iQOO 11 और iQOO 11 Pro नाम के 2 स्मार्टफोन को लांच कर सकती है। यह फोन पहले चीन में लांच होंगे और फिर भारत में आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के जरिये फोन के कुछ फीचर्स लांच से पहले ही लीक हो चुके हैं।
iQOO 11 Series के संभावित फीचर्स
- कैमरा- iQOO 11 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लांच हो सकता है। इसमें सैमसंग का 50 MP का मेन बैक कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा फोन में 13 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 12 MP का टेलीफोटो कैमरा भी लगा मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलींग के लिए फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा लगा हो सकता है।
तो वहीं iQOO 11 के प्रो मॉडल में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 50 MP का मेन बैक कैमरा के साथ 50 MP का ही अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 14.6 MP का टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है।
- डिस्प्ले- iQOO 11 में 6.78 इंच की स्क्रीन पर AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। फोन के प्रो मॉडल में 6.78 इंच के सैमसंग E6 LTPO पैनल पर डिस्प्ले मिल सकता है। यह फोन 2k रिज़ॉल्यूशन के साथ आ सकता है। फोन में 120 Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है।
- प्रोसेसर- iQOO 11 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है।
- बैटरी- iQOO 11 स्मार्टफोन में 5,000 mah की बैटरी लगी हो सकती है, कंपनी इसके लिए 100 W या 120 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर दे सकती है। फोन के प्रो मॉडल में 4,700 mah की बैटरी लगी मिल सकती है। इसमें 200 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर मिल सकता है।
- ओएस- फोन के दोनों मॉडल एंड्रॉइड 13 पर आधारित OriginOS Ocean UI के साथ पेश हो सकते हैं।
- रैम और मेमोरी- फोन में 16 GB तक की रैम और 512 GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है।
यह भी पढ़ें- Nokia 2780 Flip: नोकिया ने लांच किया नया फ्लिप फोन, जानिए फोन के फीचर्स और कीमत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।