Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया में धूम बचा रहे भारत में बने iPhone, पहले 10 महीनों में 30% बढ़ा एक्सपोर्ट

    डाटा के अनुसार पहले 10 महीनों में iPhone निर्यात में 30 प्रतिशत की वृद्धि रही है। पिछले वित्त वर्ष 2023-24 के पहले 10 महीनों में करीब 76 हजार करोड़ रुपये के आइफोन का निर्यात किया गया था। एपल ने अकेले जनवरी 2025 में 19 हजार करोड़ रुपये के iPhone का निर्यात किया है जो अब तक किसी एक महीने में सबसे अधिक निर्यात है।

    By Jagran News Edited By: Yogesh Singh Updated: Mon, 10 Feb 2025 10:00 PM (IST)
    Hero Image
    भारत हमारे लिए एक बहुत बड़ा बाजार है।

    नई दिल्ली, आइएएनएस। उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना का लाभ उठाते हुए एपल ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 में अब तक भारत से आइफोन निर्यात का रिकार्ड बनाया है। उद्योग के डाटा के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के पहले 10 महीनों यानी अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 के दौरान एपल एक लाख करोड़ रुपये के आइफोन का निर्यात कर चुकी है। किसी भी वित्त वर्ष के पहले 10 महीनों में यह अब तक का सबसे अधिक आइफोन निर्यात है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्यात में 30 प्रतिशत की वृद्धि

    डाटा के अनुसार, पहले 10 महीनों में iPhone निर्यात में 30 प्रतिशत की वृद्धि रही है। पिछले वित्त वर्ष 2023-24 के पहले 10 महीनों में करीब 76 हजार करोड़ रुपये के आइफोन का निर्यात किया गया था। एपल ने अकेले जनवरी 2025 में 19 हजार करोड़ रुपये के iPhone का निर्यात किया है जो अब तक किसी एक महीने में सबसे अधिक निर्यात है।

    केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी सोमवार को एक एक्स पोस्ट में पहले 10 महीने में एक लाख करोड़ के आइफोन निर्यात की जानकारी दी।

    भारत बड़ा मोबाइल बाजार

    केंद्रीय मंत्री ने बताया कि चालू वित्त वर्ष के दौरान करीब 2.25 लाख करोड़ रुपये के कुल स्मार्टफोन का निर्यात होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि भारत में हर वर्ष 32.5-33 करोड़ मोबाइल फोन का उत्पादन हो रहा है और यहां करीब 100 करोड़ मोबाइल फोन उपयोग में हैं। पिछले महीने एपल के सीईओ टिम कुक ने कहा था कि भारत हमारे लिए एक बहुत बड़ा बाजार है।

    भारत में खुलेंगे चार नए एपल स्टोर

    कुछ दिन पहले टिम कुक ने कहा था कि हमारे कई उभरते बाजारों में शानदार नतीजे आए हैं, और जैसा कि आप पिछली कॉल से जानते हैं, हम खासतौर पर भारत को लेकर उत्सुक हैं। भारत ने इस तिमाही के दौरान दिसंबर-तिमाही का रिकॉर्ड बनाया है और हम वहां और स्टोर खोल रहे हैं। हमने घोषणा की है कि हम वहां चार नए स्टोर खोलने जा रहे हैं।

    इस तिमाही में भारत में iPhone सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा, और ये दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार है। वहीं, PC और टैबलेट के लिए तीसरा सबसे बड़ा बाजार है और इसलिए यह एक बहुत बड़ा बाजार है और इन बाजारों में हमारा हिस्सा बहुत मामूली है, और इसलिए मुझे लगता है कि वहां बहुत कुछ है, और यह उभरते हुए बाजारों में से एक है।'

    यह भी पढ़ें- Call History निकालने का तरीका, मिनटों निकलेगी महीनों की डिटेल; आसान हैं स्टेप