Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Call History निकालने का तरीका, मिनटों निकलेगी महीनों की डिटेल; आसान हैं स्टेप

    Updated: Mon, 10 Feb 2025 06:36 PM (IST)

    Jio यूजर्स के लिए कॉल हिस्ट्री निकालना आसान है। MyJio ऐप के जरिए यूजर्स अपनी पूरी कॉल हिस्ट्री देख और डाउनलोड कर सकते हैं। एंड्रॉइड और iOS पर उपलब्ध मायजियो ऐप कॉल लॉग SMS रिकॉर्ड और डेटा उपयोग की जानकारी भी देता है। कॉल स्टेटमेंट ईमेल आईडी पर तुरंत भेज दी जाती है। कॉल डिटेल निकालने का तरीका भी बहुत आसान है।

    Hero Image
    यह है कॉल हिस्ट्री निकालने का आसान तरीका

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। कॉल हिस्ट्री (Call History) निकालना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। पहले कॉल हिस्ट्री निकालने के लिए खूब मशक्कत करनी पड़ती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है। हालांकि, स्मार्टफोन्स में कॉल्स का एक लिमिटेड रिकॉर्ड ही सेव होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खासतौर, पर iPhone यूजर्स के लिए यह लिमिट 2,000 कॉल्स तक होती है। ऐसे में उन लोगों को दिक्कत हो सकती है, जो बहुत ज्यादा कॉल पर बात करते हैं और अब उन्हें कॉल हिस्ट्री निकालनी है। यहां बताने वाले हैं कि जियो यूजर्स किस तरह पूरी कॉल हिस्ट्री निकाल सकते हैं।

    Jio यूजर्स के लिए अपनी पूरी कॉल हिस्ट्री देखने का एक आसान तरीका है।

    MyJio ऐप पर मिलेगी पूरी कॉल हिस्ट्री

    Jio सिम कार्ड यूजर्स अपने फोन की पूरी कॉल हिस्ट्री MyJio ऐप के जरिए देख सकते हैं। यह ऐप एंड्रॉइड और iOS दोनों डिवाइसेस पर उपलब्ध है। इसके जरिए कॉल हिस्ट्री के अलावा SMS रिकॉर्ड और डेटा यूजेस की जानकारी भी ली जा सकती है।

    MyJio ऐप पर कॉल हिस्ट्री देखने का तरीका

    1. स्मार्टफोन में MyJio ऐप खोलें।
    2. अगर आपने पहले लॉगिन नहीं किया है, तो अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन कर लेना है।
    3. टॉप राइट कॉर्नर में अपने 'प्रोफाइल आइकन' पर क्लिक करें।
    4. 'Mobile' > 'My Usage' पर जाएं।
    5. 'Calls' सेक्शन को सिलेक्ट करें और अपनी पूरी कॉल हिस्ट्री देखें।

    कैसे डाउनलोड करें कॉल स्टेटमेंट

    MyJio ऐप आपको अपनी कॉल हिस्ट्री की डिटेल डाउनलोड करने की सुविधा भी देता है। आप 7 दिन, 15 दिन, 30 दिन या फिर 180 दिनों तक की कस्टम डेट रेंज चुनकर कॉल स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं।

    हालांकि, यह स्टेटमेंट MyJio ऐप में सीधे देखने को नहीं मिलेगा, बल्कि यह आपके रजिस्टर्ड या स्पेसिफाइड ईमेल एड्रेस पर भेजा जाएगा। इस रिपोर्ट में कॉल की अवधि, कॉल किए गए नंबर और दूसरी जरूरी जानकारियां शामिल होती हैं।

    यह भी पढ़ें- घर बैठे YouTube से कमाएं लाखों! इतने सब्सक्राइबर्स पर आने लगेगा पैसा; कैसे बनाएं चैनल?

    किन लोगों के लिए काम की सुविधा

    Jio यूजर्स के लिए यह सुविधा बेहद काम की साबित हो सकती है, खासकर उन लोगों के लिए जो अपनी कॉल्स को ट्रैक करना चाहते हैं या फिर किसी पुराने कॉल लॉग को एक्सेस करना चाहते हैं। ऐसे यूजर्स MyJio ऐप के जरिए अपनी कॉल हिस्ट्री पर नजर बनाए रख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- 5 सबसे तेजी से चार्ज होने वाले स्मार्टफोन, पलक झपकते ही 0 से 100 पर्सेंट पर पहुंच जाएगा कांटा