Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 सबसे तेजी से चार्ज होने वाले स्मार्टफोन, पलक झपकते ही 0 से 100 पर्सेंट पर पहुंच जाएगा कांटा

    Fast Charging Smartphone स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सिर्फ कैमरा चेक न करें। स्मार्टफोन की बैटरी और उसके चार्जिंग सपोर्ट के बारे में भी पड़ताल करें। आजकल मार्केट में 125W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले स्मार्टफोन मौजूद हैं। मोटोरोला और iQOO के स्मार्टफोन 125W फास्ट चार्ज सपोर्ट करते हैं। यहां हम सबसे फास्ट चार्जिंग वाले स्मार्टफोन की लिस्ट शेयर कर रहे हैं।

    By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Mon, 10 Feb 2025 05:30 PM (IST)
    Hero Image
    आजकल स्मार्टफोन 100W से ज्यादा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन हमारी डेली लाइफ स्टाइल का जरूरी हिस्सा बन चुका है। ऐसे में इसके बिना एक भी पल की कल्पना करना मुश्किल है। स्मार्टफोन खरीदते समय हम कैमरा और दूसरी स्पेसिफिकेशन्स के साथ-साथ इसकी बैटरी लाइफ और चार्जिंग स्पीड के बारे में पड़ताल जरूर करते हैं। अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जो फास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं। इसके साथ ये स्मार्टफोन दमदार बैटरी बैकअप भी ऑफर करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus 13 

    • 6000mAh
    • 100W फास्ट चार्जिंग

    OnePlus 13 स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी मिलती है, जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। OnePlus का दावा है कि यह फोन मात्र 40 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। वनप्लस के फ्लैगशिप स्मार्टफोन की चार्जिंग स्पीड इसे एपल के iPhone 16 सीरीज और Samsung Galaxy S25 सीरीज से बेस्ट ऑप्शन बनाता है।

    Realme GT 7 Pro 

    • 5800mAh बैटरी
    • 120W सुपर फास्ट चार्जिंग

    Realme GT 7 Pro स्मार्टफोन में 5800mAh की बैटरी दी गई है। रियलमी का यह फोन 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। यह फोन उन लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन है, जो ऐसा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जो जल्दी से जल्दी चार्ज हो जाए। कंपनी का कहना है कि यह फोन मात्र 30 मिनट की चार्जिंग में फुल चार्ज हो जाता है। यह फोन एक बार चार्ज होने पर 12 से 14 घंट तक का बैकअप ऑफर करता है।

    iQOO 13 

    • 6000mAh बैटरी
    • 120W अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग

    iQOO 13 कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जिसे कंपनी ने कुछ माह पहले ही लॉन्च किया है। आइकू के इस फोन में 6000mAh बैटरी दी है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। अगर आप ऐसा स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, जो फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ बेहतर बैटरी लाइफ ऑफर करता है, तो यह आपके बेस्ट रहेगा। कंपनी का दावा है कि यह फोन सिर्फ 25 से 30 मिनट की चार्जिंग में 0 से 100 प्रसेंट चार्ज हो जाता है।

    Motorola Edge 50 Ultra 

    • 4500mAh
    • 125W सुपर फास्ट चार्जिंग

    Motorola Edge 50 Ultra स्मार्टफोन AI-इनेबल्ड है, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस, शानदार कैमरा और तेज चार्जिंग के साथ आता है। मोटोरोला के इस फोन में 4500mAh बैटरी और 125W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। यह फोन सिर्फ 35 मिनट में 100 पर्सेंट चार्ज हो जाता है।

    Apple iPhone 16 Pro Max 

    • 4685mAh बैटरी 
    • 25W फास्ट चार्जिंग

    Apple के फोन फास्ट चार्जिंग के लिए पॉपुलर नहीं हैं। कंपनी ने अपने लेटेस्ट प्रीमियम मॉडल iPhone 16 Pro Max में कुछ इंप्रूवमेंट किए हैं। यह मॉडल 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि यह 20W फास्ट चार्जिंग के साथ यह सिर्फ 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। 

    यह भी पढ़ें: घर बैठे YouTube से कमाएं लाखों! इतने सब्सक्राइबर्स पर आने लगेगा पैसा; कैसे बनाएं चैनल?