पुराने iPhone यूजर्स के लिए बड़ी खबर! Apple ने इन डिवाइस को बनाया विंटेज, जानें अब इसका क्या मतलब
एप्पल ने iPhone XS को विंटेज लिस्ट में शामिल कर दिया है जिसे 2018 में लॉन्च किया गया था। विंटेज लिस्ट में शामिल होने का मतलब है कि बिक्री बंद हुए 5 साल से ज्यादा हो गए हैं। हालांकि दो साल तक एप्पल स्टोर और अथॉराइज्ड सर्विस प्रोवाइडर्स से रिपेयरिंग की सुविधा मिलेगी यदि पार्ट्स उपलब्ध हों।
टेक्नोलॉजी डेस्क,नई दिल्ली। एप्पल सितंबर 2025 में नई iPhone 17 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है। इससे पहले ही टेक दिग्गज ने एक और पुरानी पीढ़ी के iPhone सीरीज को विंटेज लिस्ट में शामिल कर दिया है। जी हां, इस बार कंपनी ने iPhone XS को इसमें शामिल किया है। इस डिवाइस को कंपनी ने 2018 में लॉन्च किया था। इसके साथ ही अन्य दो मॉडल्स iPhone XS Max और iPhone XR को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है। ऐसे में अगर आप 2025 में अभी भी iPhone XS का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो शायद यह लेटेस्ट मॉडल में अपग्रेड करने का टाइम है, लेकिन आपके मन में भी ये सवाल जरूर होगा कि आखिर विंटेज होने का क्या मतलब होता है? तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
विंटेज iPhone का क्या है मतलब?
एप्पल ने अपने सपोर्ट पेज पर इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि किसी प्रोडक्ट्स को विंटेज लिस्ट में तब शामिल किया जाता है जब उसकी बिक्री बंद हुए 5 साल से ज्यादा टाइम हो जाता है। आसान शब्दों में कहें तो एप्पल किसी प्रोडक्ट की बिक्री बंद करने के कुछ साल बाद उसे विंटेज लिस्ट में शामिल कर देता है। हालांकि इसका ये मतलब नहीं है कि अब आपको रिपेयरिंग की सुविधा नहीं मिलेगी।
विंटेज लिस्ट में होने के बावजूद आप अभी भी एप्पल स्टोर और अथॉराइज्ड सर्विस प्रोवाइडर्स से अगले दो साल तक रिपेयरिंग की सर्विस ले सकते हैं लेकिन सर्विस प्रोवाइडर्स के पास फोन के जरूरी पार्ट्स होने चाहिए। वहीं, विंटेज टाइम पूरा हो जाने के बाद एप्पल इन प्रोडक्ट्स को 'Obsolete' लिस्ट में शामिल कर देगा, जिसका मतलब है कि एप्पल अब इनकी एप्पल स्टोर और अथॉराइज्ड सर्विस सेंटर पर रिपेयरिंग भी नहीं करेगा।
ये iPhone पहले से विंटेज लिस्ट में
बता दें कि हालिया अपडेट में एप्पल ने iPhone XS को अपनी विंटेज लिस्ट में जोड़ा है, जिसमें पहले से ही iPhone 6S Plus, iPhone 7 Plus, iPhone 8 सीरीज और iPhone XS Max जैसे कई पुराने आईफोन मॉडल शामिल हैं। एप्पल ने iOS 18 के साथ iPhone XS के लिए लास्ट सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया था। अब, इस स्मार्टफोन को नेक्स्ट iOS 26 अपडेट नहीं मिलेगा। यानी अगर आप अब लेटेस्ट फीचर्स का मजा लेना चाहते हैं तो आपको नया आईफोन खरीदना होगा।
तो क्या अब काम करना बंद कर देगा iPhone?
नहीं, विंटेज आईफोन का ये मतलब नहीं है कि आपका आईफोन अब काम नहीं करेगा। अगर आपका डिवाइस अच्छी कंडीशन में है, तो iPhone XS अभी भी सारे बेसिक काम करेगा। एप्पल इन विंटेज प्रोडक्ट्स के लिए मरम्मत सहायता भी देगा लेकिन इसके रिप्लेसमेंट और मेजर रिपेयर डिवाइस को ठीक करने के लिए जरूरी पार्ट्स न होने पर आपको परेशानी हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।