iPhone XR को मिला 6400 रुपये तक का Price Cut, जानें कितने में खरीद सकते हैं फोन
इस खबर के बारे में एप्प्ल की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। महेश टेलिकॉम के मुताबिक, इस फोन को ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है
नई दिल्ली (टेक डेस्क)। iPhone XR को भारत में डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। मुंबई के मशूहर रिटेलर महेश टेलिकॉम ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि iPhone XR का 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 70,500 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। वहीं, 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट क्रमश: 75,500 रुपये और 85,900 रुपये में खरीदे जा सकते हैं। हालांकि, इस खबर के बारे में एप्प्ल की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। महेश टेलिकॉम के मुताबिक, इस फोन को ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।
#Apple #iPhoneXR #Pricedrop
— Mahesh Telecom (@MAHESHTELECOM) 9 February 2019
64GB our offer price Rs.70500/-
128GB our offer price Rs.75500/-
256GB our offer price Rs.85900/- pic.twitter.com/4HarwMsWB3
कितनी हुई कटौती:
iPhone XR को 76,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसके 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 6,400 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। वहीं, इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर 6,400 रुपये और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर 6,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। हालांकि, कटौती होने के बाद भी इसे सस्ता नहीं कहा जा सकता है लेकिन iPhone फैन्स के लिए यह कटौती काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। फिलहाल यह नहीं कहा जा सकता है कि सभी ऑफलाइन रिटेलर्स नई कीमत पर फोन बेच रहे हैं या नहीं। इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर भी iPhone XR पहले की कीमत में ही बेचा जा रहा है।
iPhone XR के फीचर्स:
इसमें 6.1 इंच की LCD स्क्रीन दी गई है जो बैटरी की बचत करता है। स्क्रीन का रिजोल्यूशन 1792×828 पिक्सल का दिया गया है। प्रोसेसर की बात करें इनमें Apple A12 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है। जो न्यूरल इंजन पर काम करता है एवं प्रोसेसिंग कैपेसिटी को बढ़ाते हैं। फोन के बैक में 12 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ दिया गया है। फोन के कैमरे से आप 4K वीडियो शूट कर सकते हैं। सेल्फी कैमरे की बात करें तो इसमें 7 मेगापिक्सल का ट्रू डेप्थ सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में सेवन लेयर कलर प्रोसेस दिया गया है। साथ ही फोन के डिजाइन की बात करें तो यह एयरोस्पेस ग्रेड अल्युमीनियम बैंड्स बॉडी के साथ डिजाइन किया गया है। फोन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।