Apple आपके डेटा से एप्पल इंटेलिजेंस को देगा ट्रेनिंग, जानें कैसे करेगा काम
एप्पल जल्द ही अपने AI मॉडल को और भी बेहतर करने के लिए नई स्ट्रेटेजी बना रहा है। दरअसल कंपनी अपने एप्पल इंटेलिजेंस को ट्रेनिंग देने के लिए आपके डेटा का इस्तेमाल करेगी। सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए इसे जल्द ही शुरू किया जाएगा। जिससे सिरी और ईमेल समरी जैसे टूल्स को बेहतर बनाया जाएगा। चलिए इस नए अपडेट के बारे में जानते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी लेटेस्ट एप्पल आईफोन या मैक का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ा अपडेट है। दरअसल, कंपनी अब AI फीचर्स को बेहतर करने के लिए और प्राइवेसी को बनाए रखते हुए अपने AI मॉडल को ट्रेनिंग देने के लिए नई स्ट्रेटेजी अपना रही है। जी हां, एक हालिया ब्लॉग पोस्ट और ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी आपके डेटा से एप्पल इंटेलिजेंस को ट्रेनिंग देगी। सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए इसे जल्द ही शुरू किया जाएगा। जिससे सिरी और ईमेल समरी जैसे टूल्स को बेहतर बनाया जाएगा। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
नई स्ट्रेटेजी क्यों अपना रहा एप्पल?
बता दें कि एप्पल हिस्टोरिकल आर्टिफिशियल जनरेटेड कंटेंट और सिंथेटिक डेटा का इस्तेमाल करके अपने AI मॉडल को ट्रेनिंग दे रहा है जिसमें कुछ कमियां हैं, खासकर जब मॉडल को लंबे-फॉर्म समरी जैसे मुश्किल काम करने के लिए ट्रेनेड किया जाता है। भले ही इससे रियल यूजर के डेटा का इस्तेमाल करने की जरूरत को खत्म कर दिया हो लेकिन इससे AI को बेहतर करने में अभी मुश्किल आ रही है। यही वजह हो सकती है कि अब एप्पल अपने AI मॉडल को ट्रेनिंग देने के लिए नई स्ट्रेटेजी ला रहा है।
...तो इमेल्स रीड करेगा एप्पल?
इन्हीं कमियों को ठीक करने के लिए एप्पल एक नया Privacy-Preserving सिस्टम्स बना रहा है, जो डिवाइस पर मौजूद इमेल्स का इस्तेमाल करेगा। हालांकि एप्पल का कहना है कि यह प्रोसेस यूजर की पहचान या ईमेल का एक्सेस नहीं देता है। इसके बजाय, यह एम्बेडिंग नाम की एक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है, जो ईमेल को उनकी लैंग्वेज, सब्जेक्ट और लेंथ के अकॉर्डिंग शो करता है। बाद में इनकी तुलना डिवाइस पर सिंथेटिक मैसेज से की जाती है।
एप्पल को ऐसे होगा फायदा
कंपनी का यह बड़ा कदम मेल और नोट्स सहित सभी ऍप्लिकेशन्स में कंटेंट बनाने या समरी करने के लिए AI फीचर्स के तरीके को बढ़ाएगा और Apple को अपने सिंथेटिक डेटा को बेहतर बनाने में मदद करेगा। यह macOS 15.5 के अगले बीटा वर्जन के साथ-साथ iOS 18.5 में जारी किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, इस अपडेट की सटीक रोलआउट टाइमलाइन और अन्य जानकारी अभी सामने नहीं आई है। कंपनी इसके रोल आउट को लेकर जल्द ही जानकारी दे सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।